इंस्टाग्राम पर आते ही छाईं सारा अली खान, शेयर की यह खास तस्वीर

0

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने बुधवार(15 अगस्त) को आखिरकार सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से नाता जोड़ लिया।

फाइल फोटो- सारा अली खान

अदाकारा ने स्वतंत्रता दिवस पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कदम रखा। आधी तस्वीर में लेखक रवींद्र नाथ टैगोर नजर आ रहे हैं और आधी पर राष्ट्रगान लिखा है। सारा (23) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। मेरा भारत महान। भारतीय होने पर गर्व है।’

इंस्टाग्राम पर एक घंटे के भीतर ही सारा के एक लाख 29 हजार फॉलोअर्स बन गए थे। वहीं, सारा अली खान के अब तक 2 लाख 47 हजार फॉलोअर्स हो गए है।

Happy Independence Day ?? ???#merabharatmahan #proudtobeindian #jaihind

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर ने सारा अली खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर उन्हें इंस्टाग्राम से जुड़ने की बधाई दी।

बता दें कि सारा अली खान अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं। सारा का जन्म 12 अगस्त, 1993 को हुआ था। नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी (न्यूयोर्क) से अपनी पढ़ाई साल 2016 में पूरी की है।

वह इस साल अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करेंगी। इसके बाद सारा अली खान अभिनेता रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में भी नजर आएंगी।

Previous articleBJP leader makes desperate bid to enter Delhi’s Jama Masjid with mob on Independence Day, Muslims’ restraint averts communal riots
Next articleदिल्ली: विरोध के बावजूद भीड़ के साथ जबरन जामा मस्जिद पर तिरंगा लहराने पहुंचे BJP नेता, मुस्लिमों के संयम से टला सांप्रदायिक दंगा