सुई धागा में अनुष्का की तस्वीर पर ट्विटर पर मीम की बारिश, लोग हंस हंस कर हुए लोटपोट

0

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा का जब से ट्रेलर लांच हुआ है तब से सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जवर्दस्त चर्चा होती रही है।

फिल्म का ट्रेलर लोगों को इतना पसंद आया है कि सिर्फ दो दिनों में यूट्यूब पर ट्रेलर को दो करोड़ लोगों ने देख लिया है।

ये फिल्म एक ऐसे नौजवान की कहानी है जो बेरोज़गार है मसखरेपन के ज़रिये अपने परिवार का जीवन यापन करता है। ज़ाहिर ऐसे में उसे काफी बेइज़्ज़ती का भी सामना करना पड़ता है और ये उसकी पत्नी अनुष्का को आहात करती है।

अपनी पत्नी के कहने पर वो अपना बिज़नेस शुरू करता है और देखते ही देखते वो एक बेरोज़गार नौजवान से कामयाब बिजनेसमैन बनने की राह में अग्रसर हो जाता है। यश राज फिल्म्स के बैनर टेल बनने वाली ये फिल्म अगले महीने रिलीज़ होगी।

लेकिन इसी बीच, फिल्म के एक सीन में अनुष्का की रोती हुई तस्वीर ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया ने फंस को क़हक़हे लगाने पर मजबूर कर दिया है। अनगिनत मीम पर लोग हंस हंस कर लोटपोट हो रहे हैं। आप भी इसका मज़ा लीजिये ;

Previous articleSui Dhaaga memes on Anushka Sharma cause laughter riot on internet
Next articleSmriti Irani left red-faced after Alliance Francaise issues clarification on Pondy Lit Fest