दिल्ली: JNU छात्र उमर खालिद पर हमला करने वाले संदिग्ध का CCTV फुटेज जारी, तलाश जारी

0

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रिसर्च कर रहे छात्र उमर खालिद पर जानलेवा हमला करने की कोशिश करने वाले अज्ञात शख्स का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बता दें कि उमर खालिद पर कल कुछ अज्ञात लोगों ने संसद भवन के पास कांस्टीट्यूशन क्लब के ठीक बाहर फायरिंग कर दी।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उमर खालिद पर हमला करने के मामले में एक संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज जारी की है, जिसमें संदिग्ध कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पास विट्टलभाई मार्ग पर भागता हुआ दिखाई दे रहा है।

बता दें कि उमर खालिद पर कुछ अज्ञात लोगों ने सोमवार (13 अगस्त) को संसद भवन के पास कांस्टीट्यूशन क्लब के ठीक बाहर फायरिंग कर दी। हालांकि उन्हें कोई गोली नहीं लगी और वह सकुशल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि जब खालिद क्लब के गेट पर थे तब दो गोलियां चलाई गई। खालिद यहां ‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संगठन के ‘खौफ से आजादी’ नामक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा के मुताबिक खालिद के साथ कांस्टीट्यूशन क्लब गए सैफी ने कहा, ‘हम चाय पीने गए थे जब तीन लोग हमारी तरफ आए। उनमें से एक ने खालिद को जकड़ लिया जिसका विरोध करते हुए खालिद ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की।’

सैफी ने कहा, ‘गोली चलने की आवाज आने के साथ वहां अव्यवस्था मच गई। लेकिन खालिद घायल नहीं हुए। आरोपियों ने भागते समय एक और गोली चलाई।’ बाद में खालिद ने कहा, ‘देश में खौफ का माहौल है और सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर व्यक्ति को डराया-धमकाया जा रहा है।’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद उमर खालिद ने कहा ‘देश में खौफ का माहौल है और सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर व्यक्ति को डराया-धमकाया जा रहा है।’ पुलिस घटनास्थल पर है और मामले की जांच कर रही है। उसने वह हथियार जब्त कर लिया है जो आरोपियों के भागते समय उनके हाथों से गिर गया था।

 

Previous articleCalling a thief, a thief, is no defamation, says Information Commissioner, who was punished for ordering inspection of PM Modi’s degree
Next articleमध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार सकती है बीजेपी, तीनों राज्यों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत: सर्वे