बिहार: गया में नाबालिग लड़की से दो युवको ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0

देश में कड़े कानून बनने के बाद भी मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसका ताजा एक बार फिर से देखने को मिला है। बिहार के गया जिला के बेलागंज थाना अंतर्गत नंदूबिगहा गांव में एक नाबालिग लड़की (15) के साथ उसके गांव के ही एक नाबालिग समेत दो लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

(Reuters File Photo)

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, बेलागंज थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने सोमवार (13 अगस्त) को बताया कि पीड़िता की मां की तरफ से नंदूबिगहा गांव में उक्त नाबालिग लड़की के साथ उसी गांव के धनंजय सिंह (35) और एक 15 वर्षीय लड़के द्वारा दुष्कर्म किए जाने की शिकायत दी गई है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गया जिला मुख्यालय स्थित जय प्रभा अस्पताल भेजा गया है। दीपक ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर तहसील के रसाना गांव में इसी साल की शुरूआत में जनवरी महीने में आठ साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई। बच्ची के साथ दरिंदगी और हत्या के मामले में स्थानीय लोगों समेत अब तमाम बड़ी हस्तियों का भी गुस्सा देखने को मिला था। इस घटना की आलोचना देश में ही नहीं बल्कि विदेश के बाहर भी किया गया था।

जिसके बाद सरकार ने बच्चियों के साथ बलात्कार पर एक कड़ा कानून बनाया। इस कानून के तहत 12 साल से कम उम्र के लड़कियों से बलात्कार करने वालों के लिए मौत की सजा का प्रावधान रखा गया। इस कानून के बाद भी देश में मासूम बच्चियों व महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाए रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं है।

Previous articleदिल्ली: JNU छात्र उमर खालिद पर अज्ञात शख्स ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे
Next articleArvind Kejriwal, Manish Sisodia named as accused in alleged assault on Delhi chief secretary Anshu Prakash