कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर के धवन के निधन पर राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं ने जताया दुख

0

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और इंदिरा गांधी के विश्वासपात्र रहे आर के धवन के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के तमाम नेताओं ने दुख जताया है।

फाइल फोटो- आर के धवन

बता दें कि आरके धवन का सोमवार(6 अगस्त) की शाम एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, वह 81 साल के थे।उन्होंने शाम करीब सात बजे बी. एल. कपूर अस्पताल में अंतिम सांस ली। धवन को बढ़ती उम्र संबंधी परेशानियों के कारण पिछले मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि धवन राज्यसभा के सदस्य और लंबे समय तक इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे थे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘श्री आरके धवन जी, जिन्हें मैं बचपन से जानता था, उनके अचानक इस तरह चले जाने से कांग्रेस परिवार को धक्का लगा है। वह कांग्रेस के एक महत्वपूर्ण और वरिष्ठ सदस्य थे। उन्हें पार्टी में सभी पसंद करते थे। उनके दोस्तों और परिवारजनों के प्रति मेरी दिल से संवेदनाएं हैं।’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर. के. धवन को हमारी श्रद्धांजलि. उन्होंने आज अंतिम सांस ली। कांग्रेस के सिद्धांतों के प्रति उनकी निष्ठा, प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

Previous articleदेवरिया बालिका गृह यौन शोषण मामला: आखिर कहां और किस हालत में हैं 18 लड़कियां, दर्जनों बच्चियों को नारकीय जीवन से आजाद कराने वाली बहादुर बच्ची ने बताई दर्दनाक कहानी
Next articleआपत्तियों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जोसेफ तीसरे नंबर पर ही लिए शपथ, जजों ने केंद्र के फैसले पर जताया था विरोध