इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चैलेंज काफी मशहूर हो रहा है। इस चैलेंज को लोग किकी चैलेंज कह रहे हैं और साथ ही में एक गाने पर डांस भी कर रहे हैं। बॉलीवुड स्टार से लेकर आम आदमी तक हर कोई इस चैलेंज को कॉपी करने में लगा हुआ है। हर शख्स किकी चैलेंज के तहत चलती कार के सामने डांस करते हैं और उसका वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
हालांकि, इस चैलेंज को करने का हर शख्स की तरीका अलग है। इसी बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
अभिनेत्री द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में दो नौजवान युवक कीकी चैलेंज पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में खास बात यह है कि ये डांस किसी गाड़ी के साथ नहीं बल्कि खेत में हल चलाते वक्त किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि खेत में पानी और कीचड़ है। एक युवक ने लुंगी पहन तो दूसरा युवक लोअर पहनकर कीकी चैलेंज कर रहा है।
हालांकि, यह वीडियो कब ओर कहा है इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। रवीना टंडन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ये मेरे दो भाई, दक्षिणी भारत में कहीं कीकी चैलेंज को पूरा कर रहे हैं।
यह वीडियो इतना फनी है कि हर कोई हैरान परेशान है कि आखिर ऐसे अजीबोगरीब आइडिया किकी चैलेंज के लिए कैसे कर सकता है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो हजारों लोग शेयर कर रहे हैं।
?OMG LOOOOOVVVEEEE ♥️♥️♥️♥️these two Brothers of mine!! Somewhere in the South of India?? #KikiChallenge Done our way ! Loveee them ! This is the best ever !!! pic.twitter.com/4moZYLyzT5
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 4, 2018
बता दें कि जानी-मानी हस्तियों में भी ऐसा कई नाम है जिन्होंने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है और साथ ही अपने डांस वीडियो को भी सोशल साइट्स पर अपलोड किया है।
देखिए कुछ ऐसे ही वीडियो