VIDEO: सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में एंट्री मिलने पर कैटरीना कैफ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?

0

बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने कुछ दिनों पहले अपने आधिकारिक हैडल से ट्वीट कर बताया था कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘भारत’ छोड़ दी है। जिसके बाद से ही उन्हें इस फिल्म के लिए अभिनेत्री की तालाश थी। लेकिन अब अली अब्बास ज़फर को अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के लिए नई अदाकारा मिल गई है। प्रियंका के फिल्म छोड़ने के बाद अब कैटरीना कैफ ‘भारत’ में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा के बाहर होने के बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनकी जगह कटरीना कैफ को कास्ट किया जा सकता है। वहीं, इस फिल्म में एंट्री मिलने के बाद पहली बार कैटरीना कैफ ने मीडिया के सामने आकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

File Photo: PTI

बॉलीवुड लाइफ.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात कैटरीना कैफ वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018 के रेड कारपेट पर हिस्सा लेने के लिए आईं थी। इस मौके पर जब पत्रकारों ने उनसे फिल्म ‘भारत’ में हुई उनकी लास्ट मूमेंट एंट्री पर सवाल किया तो उन्होंने इसका बड़े से शानदार तरीके से जवाब दिया।

एक पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि अगर वो बता सकें कि किस तरह सम्मान के साथ उनकी ‘भारत’ में लास्ट मूमेंट एंट्री ने फिल्म को सहारा दिया तो इस पर कैटरीना ने तुरंत कहा, ‘ऐसा तो नहीं है मैं इसे ऐसे नहीं देखती अली अब्बास जफर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, पहले हम लोग साथ में काम कर चुके थे। मेरे ब्रदर की दुल्हन और टाइगर जिंदा है में और दोनों ही फिल्में बेहद सक्सेस फुल रहीं और खास बात ये है कि दोनों ही फिल्मों में उनके साथ काम कर अच्छा लगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे उनकी ओर से फोन आया और उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट भेज रहा हूं। देखो, अगर पसंद आए तो मुझे बताना और मुझे ये फिल्म एकदम बेहतरीन लगी। मैं इस किरदार के लिए बहुत उत्साहित थी और मैं इस फिल्म का हिस्सा होकर बेहद खुश हूं।’

जब उनसे पूछा गया कि लेकिन किसी और की एक्जिट के बाद आपकी एंट्री हुई तो इस पर कैटरीना ने कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी फिल्मों को उनकी स्किप्ट और अपने किरदार के आधार पर चुना है तो मेरे लिए ये बहुत उत्साह वाली बात है कि मैं वापस इस टीम के साथ काम कर रही हूं। ये बेहतरीन स्क्रिप्ट है और मुझे अपना किरदार पसंद आया है, जिसे मैं निभाने जा रही हूं।’

देखिए वीडियो :

बता दें कि, इससे पहले बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने सोमवार(30 जुलाई) को अपने सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की एक शानदार तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘एक सुंदर और सुशील लड़की जिसका नाम है कैटरीना कैफ… स्वागत है आपका ‘भारत’ की जिंदगी में…। बता दे कि कैटरीना की घोषणा से पहले से ही सलमान खान के प्रशंसकों के बीच उत्साह की लहर है।

बता दे कि इससे पहले निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म ‘भारत’ में कैटरीना कैफ के होने की खबर शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘भारत फिल्म में कैटरीना कैफ भारत की लाइफलाइन बनेंगी। ‘मेरे ब्रदर की दुल्हनिया’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद फिर तीन दोस्त एक साथ आ रहे हैं।’

बता दें कि फिल्म ‘भारत’ सलमान और अली अब्बास जफर दोनों की ड्रीम फिल्मों में से एक है। ‘भारत’ साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिन्दी रीमेक होगा। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान खान और अभिनेत्री दिशा पटानी फिल्म की शूटिंग शुरु कर चुके हैं। अतुल अग्निहोत्री ‘भारत’ के निर्माता हैं और यह दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओडे टू माय फादर’ का रूपांतरण है।

ख़बरों के मुताबिक, कैटरीना सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। बता दें कि सलमान और कैटरीना आखिरी बार वर्ष 2017 में आई हिट फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ में साथ नजर आए थे, इसका निर्देशन भी अली ने किया था।

बता दें कि इससे पहले अली अब्बास ने शुक्रवार(27 जुलाई) को आधिकारिक हैडल से ट्वीट कर प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने की जानकारी दी थी और कहा था कि उन्होंने ‘खास वजह’ से यह फिल्म छोड़ी है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘हां प्रियंका चोपड़ा अब ‘भारत’ का हिस्सा नहीं हैं और इसकी वजह बहुत खास है, उन्होंने हमें ऐन मौके पर इसे छोड़ने के बारे में बताया और हम उनके लिए बहुत खुश हैं। ‘भारत’ की टीम की तरफ से प्रियंका चोपड़ा को बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।’

बॉलीवुड लाइफ.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा के इस तरह अचानक फिल्म छोड़ने से सलमान खान गुस्से में हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि प्रियंका ने अचानक इतना बड़ा फैसला ले लिया। ख़बर के मुताबिक, सूत्र ने बताया है कि सलमान खान प्रियंका के इस फैसले से इतना तिलमिला उठे हैं कि उन्होंने देसी गर्ल के साथ दोबारा कभी काम न करने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और सलमान के रिश्ते कभी भी बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। दोनों ने एक साथ कुछ फिल्मों में काम जरूर किया है लेकिन इनके बीच हमेशा कोल्ड वॉर चलती रही है। प्रियंका ने 2007 में सलमान खान के भाई सोहेल खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना करने से मना कर दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका, सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान की भी अच्छी दोस्त हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा रिश्ता साझा करती हैं और अर्पिता के कहने पर पर ही सलमान ने फिल्म ‘भारत’ में प्रियंका को कास्ट किया था। जब अर्पिता ने भाईजान को भारत के लिए प्रियंका के नाम का सुझाव दिया तो वो खुद भी इंकार नहीं कर पाए, साथ ही सलमान खान खुद भी सारी चीजें भुलाकर नई शुरूआत करना चाहते थे।

Previous articleVIDEO: …जब पायलट बेटी ने उड़ाई एयरहोस्टेस मां की रिटायरमेंट फ्लाइट, भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल
Next article39 trafficked Nepali girls, all earthquake victims, rescued from Delhi hotel