बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के घर से 3 लाख रुपये की नकदी और आभूषण चोरी

0

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अंधेरी पश्चिम के ओशिवारा स्थित अपने घर से 300,000 रुपये की नकदी और आभूषणों की चोरी होने की सूचना दी है। मीका की ओर से उनके मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि सोमवार दोपहर उनके फ्लैट से 100,000 रुपये और 200,000 रुपये के आभूषण चोरी हुए।

File Photo: HT

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में गायक के घर काम करने वाले एक शख्स को इमारत से जाते देखा गया है। इस मामले वह मुख्य संदिग्ध है।

ओशिवारा पुलिस स्टेशन के प्रमुख एस. पसलवार ने कहा कि संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास चल रहे है। वह नई दिल्ली से हैं। फिलहाल, मीका सिंह ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं दूसरी ओर समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा के अनुसार, मीका सिंह की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर ओशिवारा पुलिस ने मीका सिंह के सहयोगी एक पियानो कलाकार के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह पियानो कलाकार सालों से सिंह के साथ काम कर रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस सिंह की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, जिसमें संबंधित पियानो कलाकार चोरी के वक्त परिसर में घुसते और निकलते हुए नजर आ रहा है। संदिग्ध की तलाश की जा रही है।

Previous articleFarhan Akhtar, Jwala Gutta, John Abraham aghast on goat’s gang-rape in Haryana
Next articleWhen Karisma Kapoor lost her cool on being asked about her relationship with Abhishek Bachchan