BJP सांसद हेमा मालिनी बोलीं- ‘अगर मैं चाहूं तो एक मिनट में मुख्यमंत्री बन सकती हूं’

0

उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि वो अगर चाहें तो एक मिनट में मुख्यमंत्री बन सकती हैं। मालिनी ने गुरुवार (26 जुलाई) को राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह जब चाहें, तब मुख्यमंत्री बन सकती हैं, लेकिन उन्हें इसकी इच्छा नहीं है, क्योंकि वे बंधना नहीं चाहतीं।

File Photo: www.google.com

सिने अभिनेत्री ने बांसवाड़ा प्रवास के दौरान यह बात उस वक्त कही, जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें मौका मिले तो क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगी? गुरुवार को हेमा मालिनी ने कहा, ‘मुझे इसका शौक नहीं है। यदि मैं बनना चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं लेकिन इससे मैं बंध जाऊंगी और इससे मेरा फ्री मूवमेंट रुक जाएगा।’

बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र ‘कृष्ण नगरी’ के ‘बृजवासी’ लोगों के लिए काम करना बहुत अच्छा लगता है। हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में मिली प्रसिद्धि की वजह से जाना जाता है और उन्हें सांसद बनाने में इस प्रसिद्धि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उन्होंने आगे कहा, ‘सांसद बनने से पूर्व भी मैंने पार्टी के लिए बहुत कार्य किए हैं। अब सांसद बनने के बाद मुझे लोगों के लिये काम करने का अवसर मिला है। मैंने पिछले चार वर्ष में अपने निर्वाचन क्षेत्र में सड़क निर्माण सहित विकास के कई कार्य किए हैं।’

हेमा मालिनी (69 वर्ष) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों, किसानों, महिलाओं के कल्याण के लिए काम किया है और देश उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है। दूसरी पार्टियों के नेता कुछ भी कहते हों लेकिन हमें यह देखना है कि देश के लिये ज्यादा कार्य किसने किया है।’

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना हेमा मालिनी एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के बांसवाड़ा आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी बातचीत से ये स्पष्ट संदर्भ मिल रहा था कि वो यूपी के मुख्यमंत्री पद की बात कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि सांसद बनने से पहले भी उन्होंने बीजेपी के लिए काफी काम किया था।

Previous articleपाकिस्तान चुनाव परिणाम LIVE: रुझानों में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी इमरान खान की पीटीआई, जानें हर अपडेट
Next articleBollywood actor-turned-BJP MP Hema Malini mocked for ‘can become chief minister in a minute’ comments