दिल्ली: DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने रेस्क्यू कर मानव तस्करी के लिए कुवैत और इराक भेजी जा रहीं 16 नेपाली लड़कियों को छुड़ाया, देखिए वीडियो

0

दिल्ली महिला आयोग ने बड़ी कार्यवाई करते हुए मुनिरका इलाके से मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे 16 लड़कियों को छुड़ाया। बताया जा रहा है कि इन लड़कियों को नौकरी के बहाने बहला फुसला कर मानव तस्करी के लिए नेपाल से दिल्ली लाया गया था। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि दिल्‍ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खुद इन लड़कियों का रेस्क्यू कराने पहुंचीं थीं।

दरअसल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को मंगलवार रात सूचना मिली कि राजधानी के मुनिरका इलाके के एक घर मानव तस्करी के लिए कुछ लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया है। सूचना मिलने के बाद स्वाती मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी और अपनी टीम के साथ रात करीब 1:30 बजे वहां पर पहुंच गईं।

इसके बाद स्वाति ने पुलिस की मदद से वहां एक कमरे में बंधक बनाकर रखी गईं 16 लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने इन लड़कियों को शेल्टर होम भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पूछताछ से यह बात सामने आयी है कि इन लड़कियों को यहां से कुवैत और इराक भेजने की तैयारी थी। इन सभी के पासपोर्ट दलालों ने अपने पास रख लिए थे और उन्‍हें मुनिरका के एक छोटे से कमरे में बंद करके रखा था। आरोप है कि 15 दिन पहले 7 लड़कियों को कुवैत और इराक भेजा जा चुका था। मानव तस्करी का ये नेटवर्क 7-8 महीने पहले शुरू हुआ था।

इस घटना पर दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए स्वाति ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जहां से लड़कियां बचाई, वो जगह थाने से 500 m दूरी पे थी। कैसे हमको पता चल जाता है पर पुलिस को इतने बड़े रैकेट का पता नही चलता? दिल्ली मानव तस्करी का अड्डा बना रहेगा जब तक पुलिस की जवाबदेही नही तय होगी।राजनाथ सिंह जी, कुछ समय दिल्ली को दें! मानव तस्कर और इनके सरगना पकड़वायें।’

वहीं, इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाती मालीवाल के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी, दिल्ली पुलिस और एलजी पर हमला बोला। सीएम केजरीवाल ने लिखा, ‘बीजेपी, एलजी, गृहमंत्री, प्रधानमंत्री कहां हैं? दिल्ली पुलिस तो इन्हीं के अधीन है। ये लोग क्या कर रहे हैं? इनकी ड्यूटी थी कि इस तरह की घटनाओं को रोकें।’

देखिए वीडियो :

स्वाति मालीवाल ने मुनिरका इलाके से मानव तस्करी का शिकार बनी 16 लड़कियों को छुड़ाया

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुनिरका इलाके से मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे मानव तस्करी का शिकार बनी 16 लड़कियों को छुड़ाया। इन लड़कियों को नौकरी के बहाने बहला फुसला कर नेपाल से दिल्ली लाया गया था।http://www.jantakareporter.com/business/swati-maliwal-rescues-16-nepalese-girls-rescue/199675/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, 26 July 2018

Previous articleWATCH- Ghaziabad road caves in dangerously, 64 flat owners advised to leave
Next articleDid Taapsee Pannu just tell Abhishek Bachchan he was not husband material?