कार्टून के जरिए तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर कसा जोरदार तंज, बोले- ‘कुशासनी राज में भ्रष्टाचार के दोषी चूहे ही होंगे’

0

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। इस बार तेजस्वी यादव ने कार्टून के जरिए सीएम नीतीश कुमार की सरकार पर ‘चूहों’ को लेकर कटाक्ष किया है।

file photo- बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने एक तटबंध टूटने पर इसके लिए चूहे को दोषी बताया था, जबकि शराबबंदी के बाद एक थाने के मालखाने में रखे जब्त शराब के गायब होने पर पटना के एक थाने के अधिकरियों ने चूहों के शराब पी जाने की बात कही थी और इसी को निशाना साध कर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है।

तेजस्वी यादव ने शनिवार(14 जुलाई) को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘1000 करोड़ का बाँध टूटे, करोड़ों की ज़ब्त 9 लाख लीटर शराब ग़ायब हों, करोड़ों की दवाई गायब हों, गरीबों का राशन गायब हों। नीतीश जी के कुशासनी राज में भ्रष्टाचार के दोषी चूहे ही होंगे। चूहे इनके झूठे आरोपों से परेशान हो पलायन कर कह रहे है अब नीतीश जी किसे दोषी ठहराएँगे?’

बता दें कि, इससे पहले शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह के डिनर पर तंज कसा था कि अब नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ मिलकर सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई तेज करेंगे।

Previous articleदिल्ली: केंद्रीय विद्यालय में सीट पर बैठने को लेकर छात्रों में झगड़ा, 7वीं कक्षा के छात्र पर सहपाठी ने ब्लेड से किया हमला
Next article21-year-old student alleges rape and blackmail by Gujarat BJP vice president, says his men made video of sexual assault