IAS टॉपर टीना डाबी ने जमकर की PM मोदी की तारीफ, प्रधानमंत्री के साथ शेयर की तस्वीर

0

2015 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) परीक्षा की टॉपर रहीं टीना डाबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की हैं। टीना ने पीएम मोदी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है जो वायरल हो गया है। बता दें कि टीना डाबी और दूसरे स्थान पर रहे अतहर आमिर-उल-शफी खान अब शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर की हसीन वादियों में दोनों की प्रेम कहानी शादी के बंधन में तब्दील हो गई। टीना और आमिर का शादी समारोह कश्मीर के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम में आयोजित किया गया था।

इस बीच टीना ने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में टीना डाबी के पति और आईएएस परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहे अतहर आमिर-उल-शफी खान भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ टीना लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कल हमारे बैच को संबोधित किया। इस दौरान उनके बारे में सुनकर और देश के लिए काम करने के लिए आईएएस के नए बैचों से जो उन्होंने अपेक्षा की उसके बारे में उनके विचारों को जानना एक शानदार अनुभव था।

बता दें कि अभी पिछले दिनों देहरादून स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में हुए दो वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान टीना को गोल्ड मेडल से नवाजा गया था। टीना डाबी ने यूपीएससी की परीक्षा में ही नहीं बल्कि ट्रेनिंग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। टीना को इस उपलब्धि के लिए ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल’ से नवाजा गया है।

टीना डाबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस उपलब्धि की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि एक बार फिर रैंक 1, मुझे दो वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में पहले स्थान पर आने के लिए ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल’ से नवाजा गया। IAS 2016 बैच की मेरिट लिस्ट में मैं पहले स्थान पर थी।

बता दें कि, 11 मई 2015 को जब टीना और अतहर नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग के दफ्तर में मिले तो पहली नजर में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दो अलग-अलग धर्मों का होने की वजह से दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा था। लेकिन प्यार के इन खूबसूरत पक्षियों को दुनिया की परवाह कहां थी और आखिर इनके प्यार को मंजिल मिल ही गई।

आपको बता दें टीना हिंदू हैं और आमिर मुस्लिम इसी वजह से दोनों के इस रिश्ते को कई हिंदू संगठनों ने ‘लव जिहाद’ का नाम दिया था। कश्मीर के रहने वाले अतहर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था। टीना डाबी दिल्‍ली की रहने वाली हैं। टीना ने 22 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी।

Previous article…तो क्या बंद हो जाएगी रतन टाटा की ड्रीम कार नैनो? जून में कंपनी ने बनाई सिर्फ 1 कार
Next articleशाहरुख खान की बेटी सुहाना की बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, ट्रोलर्स बोले- शर्म करो