रामदेव की तस्वीर से छेड़छाड़ कर व्हाट्सएप ग्रुप पर डालने वाला मुस्लिम शख्स गिरफ्तार, बालकृष्ण ने पुलिस को दी बधाई

0

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार (21 जून) को मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ग्रुप में योग गुरू बाबा रामदेव का मॉर्फ्ड फोटो शेयर करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने एक 40 साल के मुस्लिम शख्स को गिरफ्तार गिया है। आरोपी की पहचान रायसुद्दीन के रूप में हुई है जो दादरी गांव का रहने वाला है। आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि रायसुद्दीन ने योग दिवस पर बाबा रामदेव का छेड़छाड़ किया गया फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दादरी के सर्कल इंस्पेक्टर निशांक शर्मा ने बताया कि रायसुद्धीन ने वॉट्सऐप ग्रुप जैन हिंद पर रामदेव की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी। शर्मा ने कहा, ‘ग्रुप के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई थी, क्योंकि यह आपत्तिजनक था। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया है। पुलिस की एक टीम ने रायसुद्दीन को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है।’

उधर, पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर नोएडा पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने शनिवार (23 जून) को ट्वीट किया, ‘पतंजलि व स्वामी जी को अपमानित करने वाले विकृत मानसिकता से ग्रसित असामाजिक षड्यंत्रकारी दुष्टों पर त्वरित कार्रवाई कर गिरफ़्तार करने के लिए नोएडा पुलिस टीम को बधाई।’

 

Previous articleमध्य प्रदेश: विरोध के डर से PM मोदी की सभा में काले कपड़े पहने लोगों को नहीं मिली एंट्री, लेकिन जिलाधिकारी ने खुद काले सूट में प्रधानमंत्री का किया स्वागत
Next articleSocial media anger after MP villagers stripped of black cloths, but DM receives PM Modi in ‘black’