VIDEO: जब महिला पत्रकार ने कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीस के सामने सलमान खान से पूछा, हमारी भाभी कब तक आएगी?

0

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में सलमान खान अपनी शादी को लेकर एक जर्नलिस्ट को ऐसा जवाब देते है कि आसपास के लोग जोर-जोर से हंसने लग जाते है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों सलमान खान कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडीस डेजी शाह के साथ ‘दबंग’ टूर में बिजी हैं। इसी बीच, सलमान खान अपने दबंग टूर के दौरान यूएसए में मीडिया के सामने आए, इस दौरान उनके साथ जैकलीन और कैटरीना भी मौजूद थी।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान से एक बार फिर से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया। लेकिन इस बार सलमान खान ने भी बड़ी होशियारी के साथ जवाब दिया, जिसे सुनकर वहां बैठे जोर-जोर से हंसने लग गए।

दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला जर्नलिस्ट ने सलमान खान से कहा, वीरे दी वेडिंग तो हो चुकी है। भाई अब मैं यह पूछना चाहता हूं कि हमारी भाभी कब आ रही है? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि, अभी तो नहीं आएगी, टाइम है उसके लिए।

बता दें, हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ रिलीज हुई है। फिल्म में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, डेजी शाह, अनिल कपूर, साकिब और बॉबी देओल हैं। यह फिल्म ने अब तक 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

गौरतलब है कि, सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ से सलमान का अफेयर रह चुका है। रोमानिया बेस्ड मॉडल और सिंगर यूलिया वंतूर के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है। लेकिन सलमान शादी कब करेंगे? इस सवाल के जवाब का इंतजार अब भी उनके फैन्स को है।

देखिए वीडियो :

@BeingSalmanKhan #DabanggReloaded Team at #PressConference in #Atlanta

A post shared by rahul kumar (@rahulbch) on

 

Previous articleSocial media react on Amit Shah: “He will be the next bird flying out of the country soon”
Next articleKashmir’s BJP MLA issues chilling threats to journalists: Behave or meet same fate as that of Shujaat Bukhari