मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। बता दें कि, अपने आपत्तिजनक ट्वीट के बाद से कपिल शर्मा अचानक गायब हो गए थे। वहीं कपिल शर्मा 2 महीने तक ट्विटर से गायब थे, हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर वापसी की।
वहीं लम्बे वक्त के बाद हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा को अपने डॉगी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसकी कुछ तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। इन फोटो में कपिल काफी मोटे और काफी थके हुए लग रहे हैं। कपिल शर्मा का वजन भी थोड़ा बढ़ा हुआ लग रहा है और उनका बदला हुआ अंदाज देखकर हर कोई दंग है।
गौरतलब है कि, कपिल शर्मा सोनी टेलीविजन पर ‘द फैमिली टाइम विद कपिल’ के बाद छोटे परदे पर नजर नहीं आए हैं। कपिल शर्मा के यह नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ के महज 3 से 4 एपिसोड ही टेलीकास्ट हो सके और फिर यह शो बंद हो गया था।
मंगलवार को कपिल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। एयरपोर्ट पर ली गई उनकी तस्वीरों से उनकी खराब सेहत का हाल बयां हो रहा है, उनका वजन पहले से ज्यादा बढ़ गया है। कपिल अपने इन नए फोटो में पहले की तुलना में काफी मोटे नजर आ रहे हैं, कपिल यहां एक कुत्ते के साथ नजर आए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल डिप्रेशन में चले गए थे। बीमारी के चलते कपिल मीडिया और मुंबई दोनों से दूर गए। शो के साथ-साथ उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को भी खो दिया था। लेकिन अपनी बीमारी का इलाज करवा कपिल वापस मुंबई लौट आए हैं। कपिल अब अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही टीवी पर एक नए शो के साथ फिर से वापसी करेंगे।
बता दें कि, कपिल शर्मा छोटे परदे के बड़े स्टार हैं कपिल ने मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया से भी खासी दूरी बना ली थी। हाल ही में कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्विटर पर वापसी की। सोशल मीडिया पर फैंस से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि वो बहुत जल्द टीवी पर वापसी करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि एक बार वापस शेप में आने के बाद ही वो अपनी डीपी बदलेंगे।
Chalo now good night .. trying to change my life style ????.. god bless all .. love u
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) June 7, 2018
Jab tak wapis same shape me nahin aata ????
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) June 7, 2018