जानिए क्यों, अभिनेत्री शबाना आजमी को रेल विभाग से मांगनी पड़ी माफी

0

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय को टैग करते हुए किये गये अपने ट्वीट के लिए रेलवे विभाग से माफी मांगी है।

file photo- शबाना आजमी

समाचार एजेंसी आईएएनएस के हवाले से एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले शबाना आजमी ने 30 सेकेंड का एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें रेलवे कर्मचारियों को गंदे पानी से प्लेट धोते दिखाया गया था। शबाना आजमी ने वीडियो ट्वीट करते हुए उनसे इसे देखने को कहा था। लेकिन, शाम को रेलवे मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया जिसे अभिनेत्री को टैग किया और उनकी गलती बताई।

एक समाचार को अपने पक्ष के रूप में साथ लगाते हुए रेल मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से किये गये ट्वीट में कहा, ‘मैडम, यह वीडियो किसी मलेशियाई रेस्तरां का है जिसमें गंदे पानी में कर्मचारियों को बर्तन धोते दिखाया गया है, इसके बाद इस रेस्तरां के बंद होने का खतरा पैदा हो गया है।’

रेल मंत्रालय के इस ट्वीट के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी ने माफी मांग ली। लेकिन ट्विटर पर ट्रोल करने वालों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की बात करने लगे। रेल मंत्रालय के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शबाना ने लिखा, ‘इसकी सफाई देने के लिए धन्यवाद। मैंने अपनी गलती सुधार ली है, कृपया मुझे माफ करियेगा।’

बता दें कि, शबाना आजमी के द्वारा माफी मांगने के बाद माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लोग अभिनेत्री को जमकर सुना रहें है।

Previous articleपाकिस्तान के पेशावर से चुनाव लड़ेंगी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की चचेरी बहन
Next articleअंडर-19 टीम में अर्जुन तेंदुलकर के चुने जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लिए मजे, ट्विटर पर छाई ‘नेपोटिज्म’ ट्वीट