VIDEO: जब जाह्नवी कपूर को नजदीक से देख क्रेजी हुए फैंस तो बॉडीगार्ड ने कुछ इस तरह संभाला मोर्चा

0

बॉलीवुड की पहली ‘फीमेल सुपरस्टार’ और दिग्गज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में जाह्ववी कपूर बांद्रा के एक रेस्तरां से निकल रही थीं। तभी उनके नन्हे फैन्स की भीड़ वहां खड़ी उनका इंतजार कर रही थी। जाह्नवी जैसे ही रेस्तरां से बाहर निकली तो उनके फैन्स नाचने लगे, और एकदम से सबने उन्हें घेर लिया, यही नहीं कई बच्चों ने तो उनका हाथ तक पकड़ लिया।

वीडियो में दिख रहा है कि, जाह्ववी को नजदीक से देख कर ये बच्चे काफी एक्साइटेड हो जाते है। वहीं, आसपास खड़े कुछ लोग जाह्नवी का फोटो भी क्लिक करने लग जाते है। वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि कुछ बच्चे जाह्ववी को छूने की भी कोशिश कर रहे है। इतना ही नहीं, बच्चे जाह्नवी को देखकर कर डांस तक करने लग जाते है।

बच्चों से घिरी जाह्नवी को उनके बॉडीगार्ड ने संभाला। इस बीच जाह्ववी को खासा दिक्कत होती है। लेकिन, उसके बावजूद जाह्नवी बिना किसी को कुछ कहे स्माइल करते हुए अपनी गाड़ी की तरफ जाती हैं। जाह्नवी ने ग्रे कलर की शॉर्ट्स और व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ जैकेट भी पहन रखी थी।

देखिए वीडियो :

INSANE number of fans surround Janhvi Kapoor in Bandra as she leaves a restaurant this afternoon… and think about this… her first movie hasn’t even released yet! . #voompla #bollywood #janhvikapoor #jhanvikapoor #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywoodactress #mumbaidaily #mumbaidiaries #mumbaiscenes #mumbai #saraalikhan #khushikapoor #maishmanhotra #bollywooddance #nationalawardday#bonnykapoor#janhvikapoor#khushikapoor #janhvikapoor #jhanvikapoor#dhadak#sridevi#studentoftheyear#saraalikhan#ananyapanday#sanjansangii#tarasutaria#salmankhan#shahrukhkhan#aliabhatt#kritisenon#instalike #instalove #followus @jhanvi_kapoor_official @jhanvi_kapoor_official @jhanvi_kapoor_official @jhanvi_kapoor_official @jhanvi_kapoor_official

A post shared by Jhanvi Kapoor Official (@jhanvi_kapoor_official) on

 

Previous articleIPS Association applauds brave Sikh officer, who saved Muslim man from lynching by violent mob
Next articleEx Bigg Boss contestant Hina Khan’s green suit is instant hit