राहुल गांधी का भावुक ट्वीट, बोले- आज के दिन मैंने अपना दोस्त नक्सली हमले में खोया था

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक भावुक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने अपने एक पुराने दोस्तों को याद किया है। जिनकी नक्सली हमले में जान चली गई थी।

file photo- @INCIndia

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार(25 मई) को ट्वीट करते हुए लिखा कि, “5 साल पहले, आज के दिन मैंने अपने दोस्त नंद कुमार पटेल को छत्तीसगढ़ में एक भयावह नक्सली हमले में खोया था जिसमें वरिष्ठ नेता वी सी शुक्ला जी, महेंद्र कर्मा जी समेत हमारे कई साथी शहीद और घायल हुए। इन सभी देशभक्तों ने देश के लिए अपनी जान दी। हम उनकी वीरता और साहस को सलाम करते हैं।” बता दें कि, राहुल गांधी के इस ट्वीट को काफी शेयर और लाइक किया जा रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों के साथ जुड़े रहते है वे न सिर्फ जगह-जगह चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं, बल्कि आमजनता से भी मुखातिब होते रहते हैं। यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लगातार फैन फॉलोइंग में इजाफा देखने को मिल रहा है।

Previous articleOperation 136: Patym executives sensationally confess giving users data from Jammu and Kashmir to one political party at PMO’s order
Next articleऑपरेशन 136: कोबरापोस्ट के स्टिंग में पर्दाफाश- टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, हिंदुस्तान टाइम्स, जी न्यूज, नेटवर्क 18, ABP न्यूज, दैनिक जागरण सहित दिग्गज मीडिया संस्थान पैसे के बदले हिंदूवादी खबरें चलाने को तैयार