देश की राजधानी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगावाने की पहल पर उप-राज्यपाल अनिल बैजल द्वारा गठित की गई सीसीटीवी समिति की मंशा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित करते हुए एक पत्र भी लिखा है।
अपने पत्र मे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि, “आपने कुछ दिन पहले महिलाओं के साथ गलत काम करने वालों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान किया इसके लिए आपको बधाई। पर जब तक जमीन पर व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाएगी, तब तक ये बातें कागजी ही रह जाएंगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया। पूरी दिल्ली के लोगों ने इसका खूब स्वागत किया। खासकर महिलायें बहुत खुश गो गई कि अब उनके इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और उनकी और उनके परिवार की महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी।”
उन्होंने अपने लेटर में आगे लिखा कि, “सीसीटीवी कैमरे लगने शुरु होने वाले थे, सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। बजट पास हो गया थी, सारी आपत्तियों को दूर कर दिया गया, कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी। टेंडर हो गए थे और क्रेंद सरकार की कंपनी बीईएल का ठेका दे दिया गया था। पूरी दिल्ली में कैमरे लगने शुरु होने वाले थे।”
“अचानक आपके एलजी साहिब ने बीच में आकर रोड़ा अटका दिया, उन्होंने हमें बिना बताए सीसीटीवी कैमरों पर एक कमिटी बना दी। प्रशन उठता है कि जब सारा काम हो चुका था, तो अब ये कमिटी क्यों बनाई? ये कमिटी आखिर क्या करेंगी? और अगर कमेटी बनानी ही तो हमसे बात करके बना लेते? हमारी पीठ पीछे, हमें बिना बताए कमिटी बनाई। इससे साफ जाहिर है कि आपके एलजी की नीयत खराब है। इस कमिटी का एक ही मकसद है- किसी भी कीमत पर अड़चने लगाकर सीसीटीवी कैमरे लगने से रोको।”
Delhi CM @ArvindKejriwal writes to Hon'ble Prime Minister @narendramodi on an unconstitutional committee formed by LG for CCTVs project.#LGObstructsDelhiCCTV pic.twitter.com/RZr8bWSRON
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2018