मध्य प्रदेश: ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए BJP विधायक ने की बाल विवाह की वकालत, बोले- ‘जब से सरकार ने 18 साल का नियम बनाया है, तबसे लड़कियां भाग कर करने लगी हैं शादी’

0

मध्य प्रदेश के आगर मालवा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक गोपाल परमार ने ‘लव जिहाद’ को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है। गोपाल परमार ने ‘लव जिहाद’ से बचने के लिए सीधे तौर पर बाल विवाह की वकालत की है। परमार के मुताबिक बाल विवाह से ‘लव जिहाद’ जैसी घटनाएं रुकती हैं।

PHOTO: Gopal Parmar/Facebook

बीजेपी विधायक के मुताबिक सरकार ने जब से 18 साल का नियम बनाया है तभी से लड़कियां भाग कर शादी करने लगी हैं और इसीलिए लव जिहाद शुरू हो गया है। गोपाल परमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि बाल विवाह पर जबसे रोक लगी है, लव जिहाद का बुखार चालू हो गया है। इस दौरान उन्होंने बाल विवाह के बहुत सारे फायदे भी गिना डाले।

टाइम्स नाउ के मुताबिक गोपाल परमार ने आजीविका और कौशल विकास दिवस कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘पहले हमारे बड़े-बुजुर्ग संबंध (शादी) तय कर लेते थे। भले ही बचपन में कर लेते थे लेकिन वह संबंध ज्यादा टिके रहते थे, वह ज्यादा मजबूत थे। यह जबसे 18 साल की बीमारी सरकार ने चालू की है, तो बहुत सारी लड़कियां भागने लगीं। यह लव जिहाद का बुखार चालू हो गया। हमें हमारे घर में ध्यान ही नहीं है कि हमारी छोरी क्या कर रही है। हमें कह कर जा रही है कि कोचिंग क्लास जा रही हूं। यह ध्यान कौन रखेगा, बताओ।’

बीजेपी विधायक ने आगे कहा, ‘वह अगर किसी लड़के के साथ भाग गई तो आपकी इज्जत के साथ खिलवाड़ हो जाएगा। इसलिए आपकी जिम्मेदारी यह पता लगाने की बनती है कि लड़की गई है तो कहां गई है।’ रिपोर्ट के मुताबिक गोपाल परमार ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘जैसे ही बच्चा जवानी की तरफ बढ़ता है, तो यह सभी मां को पता रहता है कि उसका मन भटकता है। मैं सभी मां-बहनों से आग्रह करता हूं कि यह जो बुखार आया है लव जिहाद का इससे सतर्कता बरतने का काम हम सबका है।’

इतना ही बीजेपी विधायक ने बाद में समाचार एजेंसी एएनआई से भी बात करते हुए 18 साल से पहले विवाह तय करने पर अपने विचारों को उचित ठहराया। परमार ने कहा, ‘पहले गांव में बच्चों की शादी बचपन में हो जाती थी, तो उस व्यक्ति की मानसिकता साफ हो जाती थी। आज अगर किसी की शादी सही समय पर नहीं होती है तो वो रास्ता भटक जाता है और फिर लव जिहाद जैसी घटनाएं होती हैं।’

 

 

 

 

Previous articleArnab Goswami booked after interior designer commits suicide
Next articleRicha Chadha’s ‘public interest notice’: ‘Get rid of Hindutva supporters to save Hinduism’