केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी अपने एक आदेश को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है। दरअसल, किरण बेदी ने शनिवार को घोषणा की कि जिन गांवों में खुले में कूड़ा फेंका गया या शौच किया गया तो ऐसी जगहों पर उन्हें सरकार की तरफ से मुफ्त चावल नहीं दिया जाएगा।
फाइल फोटोउपराज्यपाल ने कहा कि जो गांव खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं। खुले में कूड़ा और प्लास्टिक नहीं फेंका जा रहा है, वहां स्थानीय विधायक और आपूर्ति विभाग के आयुक्त के प्रमाण पत्र के बाद ही मुफ्त में चावल का वितरण किया जाएगा। यह नया आदेश जून महीने से लागू हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों और गांववालों को 4 सप्ताह की समयसीमा दी है ताकि वे अपने आसपास के इलाके को साफ सुथरा कर सकें।
Linked Free Rice distribution to respective constituency MLAs & Commune Commisioners Certifying villages open defecation free and of strewn garbage and plastic.
Free Rice reaches out to more than half d population primarily in rural areas
This is d learning of morning round today pic.twitter.com/CCIaVAGdDT— Kiran Bedi (@thekiranbedi) April 28, 2018
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि ‘तब तक मुफ्त में चावल वितरण कार्य को रोक दिया जाए और उसे सुरक्षित रखा जाए। इस चावल को उन गांवों के नागरिकों को वितरित किया जाए जिसे स्वच्छता का प्रमाण पत्र मिले। गांवों के प्रमाणन को क्रॉस चेक भी किया जाए। सभी विधानसभा क्षेत्रों को 4 सप्ताह का समय दिया जाता है ताकि वे अपने इलाके में सफाई कर सकें। यह समयसीमा 31 मई को खत्म हो जाएगी।’
किरण बेदी ने कहा कि, ‘मैं ग्रामीण स्वच्छता की धीमी गति से निराश हूं। पिछले दो साल में मैंने स्थानीय प्रतिनिधियों और संबंधित पब्लिक ऑफिशल्स को ग्रामीण पुड्डुचेरी को एक समय सीमा के अंदर साफ करने के प्रति प्रतिबद्ध नहीं देखा। मुझे माफ करें, यह नहीं चल सकता है।’
बता दें कि, किरण बेदी ने भले ही स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए ये आदेश दिए हों, लेकिन साफ-सफाई के नाम पर लोगों को उनका राशन रोकने का फरमान जारी करने को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट:
किरण बेदी का फरमान- खुले में शौच करने वालों को नहीं मिलेगा सरकारी राशन
मैडम जी 2, 4 लाख बनवा दो फिर देना राशन टब तक अपने घर में रख लो सरकारी ही तो है— Dwarika Tripathi (@dptripathi80) April 28, 2018
क्या दिमाग है, शायद संघ की पाठशाला से पढाई की होगी किरण बेदी जी ने ?
गलतियां शासन व प्रशासन की पर सजा गरीब जनता को, क्या बात है ?
फिर से मोदी सरकार ने खुद को गरीब विरोधी और उद्योगपति हितैषी साबित किया ? #बीजेपी_भगाओ_देश_बचाओं
— ? ImVikas ? #VSGT ? (@ImVikas24) April 28, 2018
आदरणीय किरण बेदी जी गाव मे सुविधा दीजीए जनता के लिए मुफ्त शौच बांधणे के लिए प्रशासन से कहिए.मुफ्त चावल बंद करने कि बात कहकर गरीब जनता को ङराईये मत.जनता का हक है राशनपर.
— Ali Shaikh (@AliShai19929728) April 28, 2018
पुडुचेरी की LG किरण बेदी :- सफाई नही तो मुफ्त राशन नही
मेडम गरिबों के लिए यही एक कसर बाकी थी जो आपने पुरी कर दी ।।— Vijay Yadav ? (@yadavvijay50782) April 28, 2018
उपराज्यपाल किरण बेदी जी आपके यह विवादित बयान तो गरीब और मजलूम लोगो की आर्थिक व्यवस्था और कठिन परिश्रम वाली जिंदगी पर असर ड़ालने वाले है।
खुले मे शौच करने का विरोध करना है तो गाँव गाँव पहुँचकर बनवा कर दो।— Farhan ahmad (@farhana61012111) April 28, 2018
पुंडुचेरी उप राज्यपाल किरण बेदी का तालिबानी फरमान? जिन ग्रामीणों के घर शौचालय नहीं, उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाला फ्री राशन का चावल नहीं मिलेगा? लोकतंत्र या तानाशाही? @INCIndia @narendramodi @BJP4India @CMPuducherry @PMOIndia @RahulGandhi @LGov_Puducherry @rashtrapatibhvn
— ved prakash vidrohi (@vpvidrohi) April 28, 2018
ये किरण बेदी अपनी जेब से राशन दे रही है जनता को..??
अमीरों को करोडो दिला कर भगा दो..
गरीब का निवाला भी छीन लो.. क्या यही है विकास..???— Jayesh peshwani (@peshwani_jayesh) April 28, 2018
किरण बेदी जी आप गरीब का राशन बंद कर देंगी तो वह वैसे ही मर जायेगा । फिर गरीबी मुक्त गाँव और खुले में शौच मुक्त भी हो जायेगा । जो नेता आपने वादे पूरे नहीं करते हैं उनका भी बिजली, पानी, खाना सब बंद करवा देना चाहिए । @DrKumarVishwas @DilliAajtaktv @aajtak pic.twitter.com/zFEamv29bI
— Bhanu Pratap (@bhanuCLC24) April 28, 2018
https://twitter.com/ViplavPathak/status/990167562636988416