अश्लील वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर घिरीं शिल्पा शिंदे, हिना खान ने भी लगाई लताड़

0

‘भाभी जी घर पर है’ की पूर्व ‘अंगूरी भाभी’ और रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। पिछले दिनों एक MMS को लेकर खबरों में रही शिल्पा शिंदे एक बार फिर ऐसे ही अश्लील वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, शिल्पा ने ट्विटर पर पोर्न वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर खुद ट्रोल हो गई हैं। दरअसल, बिग बॉस 11 के दौरान शिल्पा शिंदे के नाम से एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें शिल्पा कही जा रही लड़की और विकास गुप्ता को इंटीमेट होते देखा गया था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। अब जब शिल्पा को उस लड़की का असली वीडियो मिला तो उन्होंने अपनी सफाई में एक लिंक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दिया है। शिल्पा का कहना है कि उनका एमएमएस बताकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है।

शिल्पा ने अपने ट्विटर पोस्ट में एक एमएमएस वीडियो का लिंक शेयर किया है और अपने पोस्ट में लिखा है, ‘प्लीज़ यह देखिए, फिर आपको पता चलेगा कि जिन्हें कोई काम धंधा नहीं है वह लोगों की जिंदगी इस तरह से बर्बाद करने की कोशिश करते हैं।’ इसके बाद उन्होंने एक लिंक शेयर करते हुए कहा है, ‘यह है वह ऑरिजनल लड़की का विडियो जो शिल्पा शिंदे का एमएमएस लीक हुआ है ऐसा बोला जा रहा है।’

https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/987732278183804928?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Fshilpa-shinde-faces-social-medias-onslaught-after-she-shares-porn-video%2F182008%2F&tfw_creator=JantaKaReporter&tfw_site=JantaKaReporter

लेकिन इससे शिल्पा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। शिल्पा के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं बिग बॉस में शिल्पा की राइवल रही हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने भी उन्हें लताड़ लगाते हुए गैरजिम्मेदार बताया है। दोनों ने शिल्पा पर पोर्न फैलाने का आरोप लगाया है।

हिना ने लिखा है, ‘दुखद…किसी का फैन हो या फिर रेग्युलर ट्रोल्स..उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ भी कहकर दूर रखा जा सकता है, लेकिन एक पब्लिक फिगर होने के नाते हमारे पास बस एक ट्वीट से लाखों लोगों तक पहुंचने की ताकत है और इसलिए हमें बहुत ज्यादा सतर्क और जिम्मेदार होना चाहिए। खासकर इस समय, रियल लाइफ कोई रिऐलिटी शो नहीं है।’

वहीं, हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी ने लिखा है, शिल्पा आपके साथ जो भी हुआ उसका हमें अफ़सोस है लेकिन एक जिम्मेदार सेलिब्रिटी होने के नाते आपको सोशल मीडिया पर पोर्न को बढ़ावा देने के बजाए पुलिस में शिकायत नहीं करनी चाहिए थी? इसके अलावा आपने अपनी सफाई में उस महिला का पोर्न वीडियो शेयर कर दिया, ऐसा करते वक्त क्या आपने उनसे इस बात की सहमति ली कि आप सोशल मीडिया पर इसे डालने वाली हैं?

 

Previous articleOla shuts up VHP worker, who claimed to cancel ride because driver was Muslim
Next articleAt ‘Save the Constitution’ campaign Rahul Gandhi says Narendra Modi is crushing media’s voice; a ‘journalist’ shouts ‘sahi baat hai’