महिला पत्रकार के गाल थपथपाकर विवादों में घिरे तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित

0

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंगलवार(17 अप्रैल) को एक महिला पत्रकार के गाल थपथपाने के कारण नए विवादों में घिर गए हैं। महिला पत्रकार के गाल थपथपाते हुए राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है।

PHOTO- @lakhinathan

समाचार एजेंसी भाषा के हवाले से एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब 78 वर्षीय राज्यपाल राजभवन में भीड़ भाड़ वाले प्रेस कांफ्रेंस स्थल से जा रहे थे। वहीं, विपक्षी द्रमुक ने इस घटना को संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति का ‘अशोभनीय’ कृत्य करार दिया।

महिला पत्रकार का नाम लक्ष्मी सुब्रमण्यम है और वो TheWeek में काम करती है। घटना के बाद लक्ष्मी सुब्रमण्यम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैंने तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में एक सवाल पूछा, उन्होंने बिना मेरी इजाजत के मेरे गाल पर थपथपाया।’

लक्ष्मी ने एक अन्या ट्वीट में लिखा कि, ‘मेरे चेहरे पर कई बार हाथ लगाया, अभी भी सारी चीजें याद हैं। यह आपके द्वारा प्रशंसा का एक तरीका हो सकता है और एक दादाजी टाइप रवैया हो सकता है। लेकिन मेरा यही कहना है कि आपने गलत किया।

वहीं, द्रमुक की राज्यसभा सदस्य कनिमोई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘अगर संदेह नहीं भी किया जाए, तब भी सार्वजनिक पद पर बैठे एक व्यक्ति को इसकी मर्यादा समझनी चाहिए और एक महिला पत्रकार के निजी अंग को छूकर गरिमा का परिचय नहीं दिया या किसी भी इंसान द्वारा दिखाया जाने वाला सम्मान नहीं दर्शाया।’

वहीं, द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने अपने ट्वीटर हैंडल से कहा कि, ‘यह ना केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अनुपयुक्त कृत्य है।’

न्यूज़ 18 हिंदी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने देवांग आर्ट्स कॉलेज की प्रोफेसर निर्मला देवी के मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस महिला लेक्चरर पर आरोप है कि उन्होंने अपनी छात्राओं को ज्यादा नंबर और पैसों के लिए ‘अधिकारियों के साथ एडजस्ट’ करने की सलाह दी थी। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

देवांग आर्ट्स कॉलेज की लेक्चरर निर्मला देवी ने दावा किया था कि वह राज्यपाल की करीबी है, राज्यपाल पुरोहित इस यूनिवर्सिटी के चांसलर भी हैं। हालांकि, राज्यपाल ने उस महिला के साथ किसी जान पहचान की बात ही पूरी तरह खारिज कर दी, उन्होंने कहा कि उन्होंने आजतक आरोपी लेक्चरर का चेहरा भी नहीं देखा।

Previous articleChennai sex scandal: CPM suspects arrested professor was talking on behalf of Governor Banwarilal Purohit
Next articleAAP नेता आशीष खेतान ने दिल्‍ली डायलॉग कमीशन के वाइस चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा