हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में खाई में गिरी स्कूल बस, 27 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत

0

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार (9 अप्रैल) को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक स्कूल बस के गहरी खाई में गिरने से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 27 स्कूली बच्चे शामिल हैं। सभी मृत बच्चों की आयु 10 साल से कम बताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हादसे में 27 बच्चों सहित 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यंक्त3 किया है।

पुलिस ने बताया कि बस के मलबे में अभी और बच्चों के फंसे होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई है। घायल बच्चों को नूरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार शाम कांगड़ा जिले के नूरपुर में मलकवाल के पास यह भीषण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर बच्चे सवार थे। वजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चे स्कूल की बस से घर जा रहे थे। ज्यादातर बच्चे कक्षा पांच और इससे छोटी कक्षा के थे। इसी दौरान उनकी बस नूरपुर-चंबा मार्ग पर गुरचल गांव के निकट एक खाई में गिर गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कांगड़ा में बस दुर्घटना में हुई मौतों से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने हादसे में अपनों को खोया है।’ वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

Previous articleCWG 2018: India continue its gold rush in team events, gold medal won in Table Tennis and Badminton
Next article27 school children killed as bus fall into gorge in Himachal Pradesh