आज एक अप्रैल है और इस दिन को ‘अप्रैल फूल दिवस’ के रूप में जाना जाता है। इस दिन कई लोग एक-दूसरे से मजाक करते हैं जो पूरी तरह सच लगता है लेकिन उसमें सच्चाई नहीं होती है। इसी बीच, ‘अप्रैल फूल दिवस’ के सहारे कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
फोटो- @INCIndiaकांग्रेस ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए #Happyjumaladiwas हैशटैग के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट किए और मोदी सरकार पर देश की जनाता को ‘अप्रैल फूल’ बनाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने अपने इस हैशटैग के साथ अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियों को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहें है।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने उसे ‘भारतीय जुमला पार्टी’ करार दिया। बता दें कि, ट्विटर पर कांग्रेस ने #HappyJumlaDivas के साथ बीजेपी पर जमकर तंज कसे। वहीं, अब सोशल मीडिया यूजर्स भी बीजेपी पर जमकर तंज कस रहीं है।
वीडियो को एक न्यूज वीडियो की तरह पेश किया गया है, जिसमें कहा जा रहा है कि- ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज। गौर करते है इस वक्त की ताजा सुर्खियों पर। नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार मुक्त हुआ भारत, पत्नियों से बरामद हुआ रकोई के डिब्बें में सालों से छुपाया हुआ काला धन।
वीडियो में पीएनबी के साथ हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और स्वच्छता अभियान का जिक्र किया गया है। वीडियो में कहा गया है कि, ‘नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के समर्थन में पीएनबी बैंक का किया सफाया। इनाम के तौर पर मिला विदेश यात्रा का मौका।
वीडियों में ‘गंगा सफाई अभियान’ पर भी कांग्रेस ने कटाक्ष किया है। वीडियो में कहा गया है कि, ‘गंगा की सफाई हुई, अब पानी इतना साफ है कि आप डुबकी लगाकर उसमें मोदी जी की तस्वीर देख सकते है।
वीडियो में आगे ब्लैक मनी वापस लाने के मोदी के वादे का मजाक उड़ाते हुए कहा गया है कि ‘मोदी जी के जुमले के मुताबिक हर भारतवासी के अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा हो चुके हैं। देश का हर नगर बन चुका है स्मार्ट सिटी अब रोबाट घर जाकर कचरा इक्ट्ठा करते हैं। साथ ही वीडियो में आगे कहा गया है कि, सरकार ने 200 करोड़ नौकरियां निकाली। अब मंगल ग्रह से आकर लोग कर रहे है भारत में काम।
देखिए वीडियो
PM-MyGovt
An amount of INR 15,00,000.00 has been CREDITED to your A/C on 01/04/2018 towards Acche Din. Ref No. https://t.co/Se1tLgez25 Avail.bal INR 0.00
Here are some other BREAKING NEWS stories trending this hour: #HappyJumlaDivas pic.twitter.com/N5SPnQIlsY— Congress (@INCIndia) April 1, 2018
बता दें कि, एक अन्य ट्वीट में पीएम मोद पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने लिखा कि, ‘बहुत हुआ भ्रष्टाचार, नीरव मोदी अपना है यार।’ वहीं, कांग्रेस ने एक ट्वीट में पीएम मोदी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘बहुत हुई महंगाई की मार अब करो बीजेपी पर पलटवार।’
Thanks to the Modi govt for eradicating corruption from the very roots. Jay Shah too says thanks. #HappyJumlaDivas pic.twitter.com/SD8RktANeE
— Congress (@INCIndia) April 1, 2018
वहीं, एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘ना ही सोच ना ही उम्मीद, बीजेपी ने अपना 2019 का स्लोगन जारी कर दिया है।’
The BJP has just released its campaign slogan for 2019. Do let them know what you think of it. #HappyJumlaDivas pic.twitter.com/YARu06K9ZS
— Congress (@INCIndia) April 1, 2018
बता दें कि, क्रांग्रेस के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे ले रहें है और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और मोदी सरकार पर जमकर तंज कस रहें है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, ‘#HappyJumlaDivas ये आंतरराष्ट्रीय जुमला दिवस होना चाहीये.. क्योकीं चौकीदर अपने देश मे ही नही, फॉरेन जाकर भी बोहोत लंबी लंबी फेकता है..’
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स :
जुमला दिवस साल में एक बार आता है पर मोदी जी हर दिन मनाते हैं! ऐसा क्यों? ? #HappyJumlaDivas
— UP Congress (@INCUttarPradesh) April 1, 2018
मोदी जी ने बनाया विश्व रिकार्ड दुनिया के सबसे बड़े झूठे व्यक्ति का मिला ख़िताब याद रहे यह ख़िताब उन्होंने ट्रम्प पीछे कर जीता है #1April #जुमला_दिवस
— Office Of Adv (@Adv092) April 1, 2018
https://twitter.com/latpot10/status/980326454499065860
आज इस जुमला दिवस पर भगवान से प्रार्थना है कि वो आपको मोदीजी द्वारा फेंके गए जुमलों को सहने और बर्दाश्त करने की क्षमता प्रदान करें।
जय रामजी की#HappyJumlaDivas pic.twitter.com/Tq2oxi6bJb— Dil Se Congress (@Dilcongress) April 1, 2018
मोदी जी #JumlaDiwas की हार्दिक बधाई । इस दिन का जितना भौतिक सत्यापन आप कर पाए इतनी काबलियत कभी किसी में नहीं देखी। हार्दिक शुभकामनाओं के साथ जुमलादिवस की आपको मुबारकबाद।#HappyJumlaDivas
— Asha Kumari (@AshaKumariINC) April 1, 2018
जुमला दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
आखिर साल का वो दिन आ ही गया जिस दिन के लिए मोदी जी प्रधानमंत्री बने – भारतीय जुमला दिवस।
आज सभी भारत वासियों के खाते में 15 लाख आने वाले है। 1 करोड़ से अधिक रोजगार मिलने वाला है। ?#HappyJumlaDivas
@INCIndia @HasibaAmin @VipinINC— Arshad Chishti 【INC】 (@ArshadChishti_) April 1, 2018
जुमला दिवस पर पेश हैं कुछ जुमले..
1- अच्छे दिन आएंगे.
2- 2 करोड़ जॉब.
3- चीन को लाल आँख.
4- 1 के बदले दस सर.
5 – हर इंसान के अकाउंट में 15 लाख आएंगे.
6 – धारा 370 हटेगी.
7- राम मंदिर बनेगा..
4 साल में इन जुमलों में से कुछ भी किया मोदी जी ने.?#HappyJumlaDivas@VipinINC— Arshad Chishti 【INC】 (@ArshadChishti_) April 1, 2018
#HappyJumlaDivas ये आंतरराष्ट्रीय जुमला दिवस होना चाहीये..
क्योकीं चौकीदर अपने देश मे ही नही, फॉरेन जाकर भी बोहोत लंबी लंबी फेकता हे…?
बोले तोsss एकदम International मामुsss..
??? pic.twitter.com/xSpEaofCnH— Intrigued Guy (@ApnaTime_Aayega) April 1, 2018
जुमला दिवस पर पेश हैं कुछ जुमले..
1- अच्छे दिन आएंगे.
2- 2 करोड़ जॉब.
3- चीन को लाल आँख.
4- 1 के बदले दस सर.
5 – हर इंसान के अकाउंट में 15 लाख आएंगे.
6 – धारा 370 हटेगी.
7- राम मंदिर बनेगा..
Aaye Achchhe Din
4 साल में इन जुमलों में से कुछ भी किया मोदी जी ने?
#HappyJumlaDivas pic.twitter.com/XAMnqLaiLl— Himmat INC YTMM (@HimmatKambale) April 1, 2018
लेकर मै जुमले हजार आया हू
लेकर मै जुमला बजार आया हू#सुप्रभात #मोदी_दिवस मुबारक हो भक्तो pic.twitter.com/AhXkjNJJFa— subashpandey (@subashpandey7) April 1, 2018