केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग मामले के बाद विवादों में आए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ गुरुवार(29 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ ने अपने गुनाह के लिए क्रिकेट फैंस और देश से माफी मांगी, माफ़ी मांगते वक़्त वह रो पड़े।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘मैं माफी मांगता हूं, साफ करना चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का कप्तान होने के नाते मैं इस मामले की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने बड़ी गलती की और अब मैं इसके नतीजे जानता हूं।’
साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘मै अपनी गलतियों को सुधारने और इससे हुए नुकसान की भरपाई के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं वो सब कुछ करूंगा। अगर इससे कुछ भी अच्छा होता है तो ये दूसरों के लिए एक सीख होगी और मै समझता हूं कि ये बदलाव का कारण बन सकता है।’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने रोते हुए कहा कि, ‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं गौरवान्वित हूं, क्रिकेट मेरी ज़िंदगी है और मैं उम्मीद करता हूं कि दुबारा सब ठीक होगा। मैं माफी मांगता हूं और टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं, इसके लिए मैं किसी को दोष नहीं दूंगा। मैं ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का कप्तान था, यह मेरे सामने हुआ और मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।’
ख़बरों के मुताबिक, संवाददाता सम्मेलन खत्म करने से पहले स्मिथ ने कहा कि, ‘मैं दिल से शर्मिदा हूं, मैं क्रिकेट को प्यार करता हूं। मैं युवा खिलाड़ियों को इस खेल के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। चाहता हूं कि बच्चे इस खेल को खेलें, यह घटना बुहत दुख देने वाली है। यह मुझे काफी तकलीफ देती है। मैंने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को जो दर्द दिया है, उसके लिए दिल से माफी मांगता हूं।’
देखिए वीडियो :
मीडिया के सामने मांफी मागते हुए फूट-फूट कर रोए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान
बॉल टैंपरिंग मामला: मीडिया के सामने मांफी मागते हुए फूट-फूट कर रोए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथhttp://www.jantakareporter.com/hindi/ball-tampering-convict-steve-smith-on-media/178613/
Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, 29 March 2018
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग से जुड़ी घटना को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया है। वहीं, बीसीसीआई ने भी आईपीएल 2018 से इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है।
बता दें कि, इससे पहले डेविड वॉर्नर ने ने भी ट्वीट करके फैंस ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। वॉर्नर ने न केवल अपने फैंस से माफी मांगी है बल्कि अपने किए की जिम्मेदारी भी ली।
डेविड वॉर्नर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर में क्रिकेट फैंस के लिए: मैं सिडनी जा रहा हूं और रास्ते में हूं। गलतियां हो गईं, जिससे क्रिकेट को नुकसान हुआ। मैं अपनी तरफ से माफी मांगता हूं और इसके लिए जिम्मेदारी लेता हूं।
साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘मैं समझ सकता हूं कि इससे खेल और प्रशंसकों की उम्मीद टूटी। यह उस खेल पर एक दाग है, जिसे हम सभी पसंद करते हैं। जिसे मैं बचपन से पसंद करता हूं।’
इसके साथ ही डेविड वॉर्नर ने लिखा कि, ‘मैं लंबी सांस लेना चाहता हूं, ब्रेक लेना चाहता हूं और अपने परिवार, दोस्त और विश्वास पात्रों के साथ कुछ वक्त बिताना चाहता हूं। अगले कुछ दिनों में मैं आपसे बात करूंगा।’
— David Warner (@davidwarner31) March 29, 2018
बता दें कि, बॉल-टेम्पिरंग की घटना में अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को सजा मिल चुकी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच में सामने आया कि बॉल टेंपरिंग के मास्टर माइंड डेविड वॉर्नर ही थे। इसीलिए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीने का बैन लगाया है। जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में भी इन दोनों के खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है। ख़बरों के मुताबिक, इन दोनों के अलावा इस विवाद में शामिल कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर भी नौ महीने का बैन लगाया है।