हैदराबाद हवाई अड्डे पर इंडिगो का एक विमान उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच गया जब लैंडिंग के दौरान अचानक उसका टायर फट गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त विमान में करीब 77 लोग सवार थे। फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं।
file photoख़बरों के मुताबिक, मंदिर नगरी तिरूपति से हैदराबाद पहुंची इंडिगो की फ्लाइट के साथ कल देर रात यह दुर्घटना घटी।न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, एयरलाइन ने बताया कि एक नवजात सहित सभी 73 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान के हवाईपट्टी पर उतरने के बाद कुछ उड़ानों को समीपवर्ती हवाईअड्डे की ओर मोड़ा गया जिसकी वजह से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों को परिचालन रोकना पड़ा।
इंडिगो ने एक बयान में कहा ‘इंडिगो उड़ान 6E7117 को तिरूपति से हैदराबाद जाना था। हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरते समय उसका एक टायर फट गया।’