कांग्रेस सांसद ने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर की स्वर्ण मंदिर में लंगर सामग्री से GST हटाने की अपील

0

कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर समेत पंजाब के 3 धार्मिक स्थलों में लंगर या प्रसाद बनाने के लिए होने वाली खरीदारी को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से बाहर करने की मांग की है। पीएम मोदी को गुरुवार (22 मार्च) को लिखे गए खत में बाजवा ने स्वर्ण मंदिर के अलावा दुर्गियानी मंदिर और राम तीर्थ मंदिर में प्रसाद पर से GST हटाने की मांग की है। समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक पंजाब सरकार ने बुधवार (23 मार्च) को स्वर्ण मंदिर में लंगर के लिए खरीदे जाने वाली सामग्री पर लगने वाले जीएसटी पर अपना हिस्सा माफ करने का फैसला लिया था जिसके बाद बाजवा ने कल यह अपील की।

उन्होंने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि, ‘स्वर्ण मंदिर में लंगर पर जीएसटी लागू करना भारी और बोझ डालने वाला है। स्वर्ण मंदिर के कपाट सभी धार्मिक समुदायों के लोगों के लिए खुले हैं तथा लाखों श्रद्धालुओं को रोज लंगर खिलाया जाता है।’

बाजवा ने कहा कि, ‘पंजाब के लोगों ने खेतीबाड़ी से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्वर्ण मंदिर में लंगर सामग्री पर जीएसटी लागू करना एक अनावश्यक भार है जिसे हटाना चाहिए।’

बता दें कि इससे पहले बुधवार को पंजाब सरकार ने स्वर्ण मंदिर में लंगर के लिए होने वाली खरीदारी पर राज्य सरकार की तरफ से लगने वाले जीएसटी को खत्म करने का फैसला किया था।

Previous articleAAP विधायकों को राहत: ‘संवैधानिक संस्थाओं के जरिए लोकतंत्र का चीरहरण करने में मोदी जी ने महारत हासिल कर ली है’
Next articleदिल्ली: रामलीला मैदान में अन्ना हजारे ने शुरू किया अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, मोदी सरकार पर लगाया आंदोलन रोकने का आरोप