फैन ने ई-मेल के जरीए तापसी पन्‍नू को भेजा शादी का प्रस्‍ताव, अभिनेत्री ने दिया मजेदार जवाब

0

कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू को एक फैन ने सोशल मीडिया के जरीए उन्हें शादी का प्रपोजल भेजा है। जिसका स्‍क्रीनशॉट तापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

file photo- Taapsee Pannu photo source- (@taapsee)

दरअसल, एक फैन ने तापसी को ई-मेल कर शादी का प्रपोजल भेजते हुए लिखा कि, ‘हेलो, तापसी पन्नू। मैं आपसे प्‍यार करता हूं, क्‍या तुम मुझसे शादी करोगी। मैं कुवांरा हूं, शराब नहीं पीता, शाकाहारी इंसान हूं। मैं लाई-डिटेक्‍टर टेस्‍ट, नार्को-टेस्‍ट और ब्रेन मैपिंग टेस्‍ट के लिए हमेशा तैयार हूं।’

तापसी ने इस मजेदार शादी के प्रपोजल का स्‍क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘बस, अब लाइफ में और क्‍या चाहिए!’ बता दें कि, उन्होंने अपने इस ट्वीट में #BestProposalever और #VegetarianLove हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।

बता दें कि, तापसी पन्नू के इस ट्वीट के बाद कई अन्य यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वैसे तापसी और उनके फैन के बीच ये कन्वरसेशन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि, अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट:

https://twitter.com/imsgshinde/status/976900099757387776

Previous articleRahul Gandhi attacks ‘BJP lying factory’ after exposé on how Cambridge Analytica conspired to defeat Congress in 2014
Next articleमहाराष्ट्र: BJP नेता ने अपनी ही सरकार पर लगाया चूहा मारने में धांधली का आरोप, पूछा- 7 दिन में कैसे मार दिए 3,19,400 चूहे? क्या हर मिनट 31 से ज्यादा चूहे मारे?