ओडिशा में भारतीय वायुसेना का प्लेन क्रैश, पायलट की हालत गंभीर

0

ओडिशा में मंगलवार(20 मार्च) को भारतीय वायु सेना का एक प्लेन क्रैश हो गया। ख़बरों के मुताबिक, यह प्लेन महुलदानगिरी गांव के पास क्रैश किया है।

फाइल फोटो

आज तक की ख़बर के मुताबिक, इस घटना में पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है। ख़बर लिखे जाने तक विमान क्रैश होने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि, प्लेन क्रैश होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ दिनों में वायुसेना के प्लेन क्रैश होने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

Previous articleVIDEO: मोहम्‍मद शमी के साथ कथित संबंधों को लेकर पाकिस्‍तानी महिला ने तोड़ी चुप्‍पी, हसीन जहां द्वारा लगाए सभी आरोपों का दिया जवाब
Next articleModi government slamemd by victims’ families, say ‘They told world before us’