राज ठाकरे ने 2019 तक ‘मोदी मुक्त भारत’ बनाने का किया आह्वान, अक्षय कुमार को बताया कनाडाई नागरिक, श्रीदेवी के राजकीय सम्मान पर भी उठाए सवाल

0

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार (18 मार्च) को मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए विपक्षी दलों की एकता पर जोर दिया और 2019 तक ‘मोदी मुक्त भारत’ बनाने का आह्वान किया। उन्होंने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि, ‘देश नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के झूठे वादों से ऊब चुका है।’

File Photo

ठाकरे ने कहा कि ‘मोदी मुक्त भारत’ बनाने के लिए भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार को चलता करने की खातिर सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए। उनका ‘मोदी मुक्त भारत’ का नारा भाजपा के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के नारे की याद दिलाता है। इस कार्यक्रम में उन्होने ऐक्टर अक्षय कुमार को कनाडा का नागरिक बताते हुए जमकर निशाना साधा।

मनसे प्रमुख ने कहा कि, ‘भारत को पहली बार आजादी 1947 में, दूसरी बार 1977 में (आपातकाल के बाद) मिली और 2019 में भारत के ‘मोदी मुक्त’ बनने पर उसे तीसरी बार आजादी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के बाद अगर नोटबंदी को लेकर जांच के आदेश दिए गए तो यह 1947 के बाद से देश में हुए अब तक के सबसे बड़े घोटाले के रूप में सामने आ सकता है।

इस दौरान ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि करने के फैसले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, ‘श्रीदेवी एक शानदार अभिनेत्री थीं लेकिन उन्होंने देश के लिए ऐसा क्या किया था कि उनके शव को तिरंगे में लपेटा जाए।’

उन्होंने कहा कि, ‘श्रीदेवी की मौत शराब पीने के कारण हुई थी। इसके बाद उन्हें तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान दिया गया, जो कि गलत है। यह काफी दुखद है कि श्रीदेवी की मौत शराब पीकर बाथ टब में गिरने से हुई।’ ठाकरे ने कहा कि ऐसा संभव है कि मीडिया ने नीरव मोदी-पंजाब नेशनल बैंक घोटाले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकार के इशारे पर अभिनेत्री की अंत्येष्टि को इतने जोर शोर से दिखाया।

वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पर भी निशाना साधते हुए राज ठाकरे ने कहा कि सरकार प्रायोजित फिल्में बन रही है, जिसमें अक्षय कुमार की पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्में शामिल हैं। अक्षय कुमार भारत के नागरिक नहीं हैं वे भारत में पैदा हुए कनाडा के नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि उसके पास कनाडा का पासपोर्ट है। वह जबरदस्ती मनोज कुमार बनने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें भारत कुमार भी कहा जाता था।

Previous articleKerala MP’s wife alleges sexual harassment, MLA’s son files police complaint against her
Next articleRaj Thackeray calls for ‘Modi-mukt’ bharat in 2019