जानिए किसने दिया था ‘जियो’ का सबसे पहले आइडिया, मुकेश अंबानी ने पहली बार किया खुलासा

0

भारत में जब से रिलायंस जियो (Jio) की शुरुआत हुई टेलिकॉम सेक्टर में इसने तबाही मचा दी है। जियो एक के बाद एक नई कामयाबी हासिल करता जा रहा है। जियो आज दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाले वेंचर में से एक है। कंपनी ने केवल दो साल में ही भारत में अपना वर्चस्व कायम कर लिया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जियो की शुरुआत का आइडिया मुकेश अंबानी का नहीं था।जी हां, इस बात का खुलासा कोई और नहीं बल्कि खुद मुकेश अंबानी ने किया है। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को जियो का आइडिया उनकी बेटी ईशा अंबानी ने दिया था। मुकेश अंबानी ने खुद इसका खुलासा किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज को ‘ड्राइवर्स ऑफ चेंज’ अवॉर्ड मिलने के मौके पर अंबानी ने बताया कि ईशा ने 2011 में उन्हें जियो का आइडिया दिया था।

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक अंबानी ने बताया कि, ‘जियो का आइडिया सबसे पहले मेरी बेटी ने 2011 में दिया था। तब वह येल यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी और छुट्टियों पर घर आई हुई थी। कॉलेज का कुछ काम करते हुए उसने कहा था कि पापा हमारे घर का इंटरनेट बहुत बुरा है।’

अंबानी ने कहा कि, ‘ईशा और उसका जुड़वा भाई आकाश भारत की युवा पीढ़ी हैं और ये जनरेशन बेस्ट बनने के लिए बहुत इंतजार नहीं करना चाहती। इन युवाओं ने मुझे यह मनवाया कि ब्रॉडबैंड इंटरनेट वह तकनीक है जिससे भारत को दूर नहीं रखा जा सकता।’

बता दें कि जियो का आइडिया आने के बाद से रिलायंस ने भारत के फोन मार्केट में 31 बिलियन डॉलर (2.01 हजार करोड़ रुपये) का निवेश किया है। 2016 में शुरू हुआ जियो ने टेलिकॉम मार्केट में एंट्री के साथ ही तहलका मचा दिया और दूसरी कंपनियों को प्राइस वॉर में उतरने पर मजबूर कर दिया। शुरुआती महीनों में फ्री कॉल्स और डेटा देकर जियो जल्द ही टेलिकॉम मार्केट में छा गया।

 

Previous articleअभिनेता इरफान खान ने पहली बार अपनी ‘दुर्लभ बीमारी’ को लेकर ट्वीट कर दी जानकारी, इलाज के लिए जाएंगे विदेश
Next articleमहिला रिपोर्टर ने पूछा सवाल, मंत्री बोले- ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं’, वीडियो वायरल