देश की राजधानी दिल्ली में सीलिंग को लेकर मचा हंगामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार(14 मार्च) को सीलिंग के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और आम आदमी पार्टी(आप) के बीच मिली-भगत का आरोप लगाया और दोनों पार्टियों से कहा कि वे आरोप-प्रत्यारोप बंद कर समस्या का तत्काल समाधान निकालें।
File Photo: PTIआम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटकर राहुल से संसद के मौजूदा सत्र में सीलिंग के मुद्दे को उठाने और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) को जरूरी कदम उठाने के लिए मजबूर करने को कहा।
राहुल ने मंगलवार(14 मार्च) को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का नाटक बंद करो। भाज-आ-प की मिलीभगत और फर्ज़ी लड़ाई में व्यापारियों का बहुत नुकसान हो रहा है।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘दोनों पार्टियों को राजनीतिक रोटी सेंकने के बजाय इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहिए।’
दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का नाटक बंद करो।
भाज-आ-प की मिलीभगत और फर्ज़ी लड़ाई में व्यापारियों का बहुत नुकसान हो रहा है।
दोनों पार्टियों को राजनीतिक रोटी सेंकने के बजाय इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 13, 2018
I urge u to kindly raise sealing issue strongly in current session of Parliament and force BJP to take all steps necessary to stop sealing n open sealed shops. AAP will support any such effort https://t.co/Q9IS5QO1gU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2018
बता दें कि, सीलिंग के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कांग्रेस तो शामिल हुई लेकिन, बीजेपी शामिल नहीं हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के अलावा सुभाष चोपड़ा और अरविंदर सिंह लवली मौजूद थे। वहीं, दिल्ली सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और श्रम मंत्री गोपाल राय शामिल हुए।