राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल सोमवार(12 मार्च) समाजवादी पार्टी(सपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि हाल ही में राज्यसभा के लिए अभिनेत्री जया बच्चन को तरजीह दिए जाने से नरेश अग्रवाल सपा से नाराज चल रहे थे।
फोटो- IndiaTomorrow.netसोमवार को उन्होंने इस बात का इजहार भी किया और सीधे तौर पर पार्टी पर आरोप लगाया कि फिल्म में काम करने वाले को टिकट दिया गया, जबकि राजनीति करते आ रहे पार्टी के नेता का टिकट काट दिया गया। जया बच्चन को तरजीह देने पर सपा को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनकी तुलना फिल्म अभिनेत्री से की है जो फिल्मों में नाचती थी। अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रहे अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने यह टिप्पणी की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद थे।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक अग्रवाल ने कहा कि, ‘‘मेरी तुलना फिल्मों में नाचने और काम करने वाले लोगों (जया बच्चन) के साथ की गई।’’ इससे मंच पर मौजूद बीजेपी नेता असहज हो गए। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अग्रवाल की टिप्पणी से तुरंत पार्टी को अलग बताया और कहा कि उनकी पार्टी सभी क्षेत्रों के लोगों का सम्मान करती है और राजनीति में उनका स्वागत करती है। अग्रवाल ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव के प्रति भी सम्मान दिखाया, लेकिन कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी का जनाधार कमजोर हुआ है।
सुषमा स्वराज ने जताई नाराजगी:
नरेश अग्रवाल द्वारा जया बच्चन पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी में ही घमासान शुरू हो गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, “श्री नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है। लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है।”
श्री नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. उनका स्वागत है.
लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है.— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 12, 2018
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नरेश अग्रवाल के बहाने बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने ट्वीट कर तंज कसा है और बीजेपी को नेताओं की शानदार आकाशगंगा बताया है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ बीजेपी के पास अब नेताओं की शानदार आकाशगंगा है। पंडित सुखराम शर्मा, श्री नारायण राणए, मुकुल रॉय, बी. एस. येदियुरप्पा, नरेश अग्रवाल।’ साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘ऊपरोक्त सभी महान नेता बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आदर्श हैं, क्योंकि वे सभी उनकी अंतर्रात्मा को जगाने के लिए मजबूर नहीं कर पाए हैं।’
BJP has now splendid galaxy of Leaders:
Pandit Sukh Ram Sharma
Sh. Narayan Rane
Sh. Mukul Roy
Sh. B.S Yeddyurappa
Sh. Naresh AggarwalAll above great leaders are Ideals of Bihar CM Nitish Kumar because they all haven’t been able to force him to awaken his conscience.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 12, 2018
वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘श्रीमती जया बच्चन जी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के लिए हम बीजेपी के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है। ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है। बीजेपी अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाये, महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए।’
श्रीमती जया बच्चन जी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है. ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है. भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाये. महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 13, 2018
बता दें कि, सोमवार को नरेश अग्रवाल बीजेपी में शामिल हुए थे। इस मौके पर उन्होंने सपा द्वारा राज्यसभा का टिकट काटने पर गहरी नाराजगी जाहिर की और अभिनेत्री सह सपा सांसद जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा फिल्मों में काम करने वाली के चक्कर में मेरा टिकट काट दिया।
स्मृति ईरानी ने कहा कि, जब भी महिलाओं के सम्मान को चुनौती दी जाएगी, तब विचारधारा की लड़ाई छोड़ सभी को एकजुट होना चाहिए। साथ ही उन्होंने संजय निरूपम द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पांच साल के चल रहे केस का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी महिला को अपमानित करने पर वे सभी विरोध करेंगी।
My case is in the court of law for 5 years now. But let my battle not be an excuse to humiliate other women. In fact let it be a reminder for us that when a woman’s honour is challenged we stand as one in our condemnation irrespective of our politics. https://t.co/beneLYVHnk
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 12, 2018
वहीं, बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने नरेश अग्रवाल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ये स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं जया बच्चन जी का सम्मान करती हूं, फिल्म इंडस्ट्री में जया बच्चन के योगदान पर मुझे फक्र है, उन्होंने कहा यह बीजेपी की लीडरशिप नहीं है।
#JayaBachchan very sad comment of Mr Naresh Agarwal. I Do not accept this.. this is not bjp leadership. I am proud of Jaya di's contribution to the film industry and also as a parliamentarian. @BJP4India @narendramodi @AmitShah @BJP4Bengal @jayabachhan445
We respect you Jayadi— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) March 12, 2018