‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने ब्वॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम से शादी के लिए कबूला इस्लाम, आलोचकों को दिया करारा जवाब

0

मशहूर टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने ब्वॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम से साथ भोपाल में 22 फरवरी को निकाह पढ़ा था। बता दें कि, दोनों की लव स्टोरी सीरियल ससुराल सिमर का के सेट से शुरू हुई थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। फिर दोनों डांस शो नच बलिए में भी आए, जहां शोएब ने सबके सामने दीपिका को शादी के लिए प्रपोज किया था।

इस शादी समारोह में दीपिका और शोएब के फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे। शोएब से शादी और धर्म परिवर्तन के बाद अब उनका नाम फैजा हो गया है। ख़बरों के मुताबिक, शादी के लिए इस्लाम कबूलने की वजह से सोशल मीडिया पर दीपिका की आलोचना की गई थी, इस मामले में उन्होंने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह उनका निजी मामला है और परिवार की मंजूरी के बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन का फैसला लिया।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस्लाम कबूलने के सवाल पर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कहा कि, जो सच है वो है, हां, मैंने ऐसा किया है, लेकिन क्यों और किस कारण? यह मुझे बताते की जरूरत नहीं, यह मेरा निजी मामला है और मुझे नहीं लगता कि मीडिया से इस मुद्दे पर खुलकर बात करने की मुझे जरूरत है। यह मेरा पर्सनल स्पेस है और मैंने किसी को इसमें आने की अनुमति नहीं दी है।

उन्होंने आगे कहा कि, यह सच है कि मैंने ऐसा किया है और मैं इसे झुठला नहीं रही हूं। मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस करती हूं कि मैंने अपनी और परिवार की खुशी के लिए यह फैसला लिया। इस निर्णय में परिवार मेरे साथ था और मेरा किसी को भी चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था, यह मेरा फैसला था।

शादी के बाद जिंदगी में आए बदलाव के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटव्यू में दीपिका ने कहा कि, मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि, जिस दिन से मेरी शादी हुई है तभी से मैंने बदलाव महसूस किया है, ये बेशकीमती एहसास है। दीपिका के इस बात से लगता है कि, वो इस शादी के बाद बहुत खुश है।

बता दें कि, दीपिका ने इससे पहले रौनक से 2013 में लव मैरिज की थी, लेकिन साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। ऐसी खबरें आई थीं कि दीपिका ने शोएब की वजह से तलाक लिया था, लेकिन दीपिका ने इन सब खबरों को गलत बताया था। दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, ऐसा जरूरी नहीं कि लव मैरिज में कोई दिक्कत नहीं हो सकती। लव मैरिज में भी प्रॉब्लम आती है। मेरे लिए ये रिश्ता टूटना दर्दनाक था।

 

 

Previous articleअलका लांबा ने BJP सांसद पर लगाया महिला डॉक्टर को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप
Next articleJanhvi Kapoor celebrates her 21st birthday in old age home, cuts cake to respect mother Sridevi’s wishes