कांग्रेस ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के कामकाज के तौर-तरीकों पर सवाल उठाते हुए शनिवार (3 मार्च) को आरोप लगाया कि उनकी मनमानी ‘सनक’ का खामियाजा दूरदर्शन और आकाशवाणी के कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से कथित तौर पर स्मृति ईरानी के मंत्रालय में पिछले कुछ समय बड़े स्तर पर अधिकारियों को ट्रांसफर किए जाने की शिकायत करने वाले अधिकारी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने द्वारा तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है।
फाइल फोटो- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानीसमाचार एजेंसी वार्ता के हवाले से समय लाइव में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर मंत्री से आठ सवाल पूछे हैं और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन पर मौन क्यों हैं? उन्होंने भारतीय सूचना सेवा (आईाआईएस) के अधिकारियों का व्यापक पैमाने पर तबादला किये जाने, गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के प्रसारण का काम दूरदर्शन के बजाय एक निजी कंपनी को दिये जाने, दूरदर्शन और आकाशवाणी के कर्मचारियों का वेतन रोके जाने पर सवाल खड़े किये है।
Unbridled, Unchecked & Uncontrolled whims and anger of I&B Min, Ms. Smriti Irani is making DD/AIR employees suffer.
I & B Min must answer-
1 Why did Min choose a Pvt firm over DD for IFFI, Goa?
2 Why should Pvt firm be paid 2.92 Cr by Prasar Bharti?
1/2https://t.co/ZVE6UeG7ay— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 3, 2018
उन्होंने कहा कि मंत्री इन कर्मचारियों का वेतन रोक कर उन्हें किस बात की सजा दे रही हैं? कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा है कि फिल्म समारोह का प्रसारण निजी कंपनी को क्यों दिया गया और इसके लिए प्रसार भारती को उस कंपनी को 2.92 करोड़ रूपये की अदायगी क्यों की जानी चाहिए?
2/3
I&B Min must answer-
3 Why should Min punish DD/AIR employees by withholding salary?
4 Why should Min insist upon filling two editorial posts with journalists whose salary is higher then what Prasar Bharti can afford?
5 Is one of the two journos her unofficial media advisor?— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 3, 2018
उन्होंने पूछा कि मंत्री ने दो माह में आईआईएस समूह ‘ए’ के 500 में से 140 अधिकारियों और आईआईएस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिंद्य सेनगुप्ता का तबादला क्या उन्हें दंडित करने के लिए किया है?
3/3
I&B Min. Must answer-
6 Why has the Min. transferred 140 Group A IIS officers (out of a cadre of 500) in two months? Is this a punishment tool?
7. Why did the Min whimsically transfer IIS Asso. President, Anindya Sengupta?
8. Why is PM Modi mum?https://t.co/ZVE6UeG7ay— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 3, 2018
सुरजेवाला ने यह भी पूछा है कि ईरानी को संपादकीय के दो पदों पर पत्रकारों को ज्यादा वेतन पर रखने के लिए प्रसार भारती पर क्यों दबाव बनाना चाहिए जबकि संस्था उन्हें इतनी राशि देने की स्थिति में नहीं है? उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इन दो पत्रकारों में से एक उनका गैर अधिकारिक मीडिया सलाहकार है?