BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने चिंटू और बब्लू के बहाने PM मोदी से पूछे 5 सवाल, सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लिए मजे

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में पार्टी लाइन से अलग अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने एक चुटकुले के बहाने पीएम मोदी से कुछ सवाल पूछे है।

फाइल फोटो- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार(3 मार्च) को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘प्रधान सेवक जी एक स्कूल मे visit करने गए, एक Class मे खड़े होकर बोले- बच्चों कोई सवाल पूछना है तो पूछो? चिंटू बोला: “मेरे तीन सवाल हैं”
पहला- आपने कितनी पढ़ाई की है?, दूसरा- बाहर का काला धन कब वापस आयेगा? और तीसरा- छोटा मोटा नटखट मोदी 13,000 करोड़ लेकर कैसे भाग गया?’

अपनी पार्टी और राजग सरकार के आलोचक रहे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘इससे पहले कि प्रधान सेवक जवाब देते Half Time की घंटी बज गयी…। Half Time के बाद…बब्लू खड़ा होकर बोला: मेरे पांच सवाल हैं, तीन तो चिंटू वाले ही हैं और 2 सवाल अन्य जो जुड़ गए..। चौथा सवाल है- Half Time की घंटी 20 मिनट पहले कैसे बजी? पांचवां और आखिरी सवाल है- चिंटू कहाँ है?’

बता दें कि, बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के इन दोनों ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहें है। वहीं, कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए है।

देखिए कुछ ऐसे की ट्वीट :

https://twitter.com/Irtazaraza1/status/969842733060800513

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा हो। शत्रुघ्न सिन्हा कई मुद्दों पर पार्टी और पीएम मोदी की आलोचना करते रहें है। नवंबर में ही उन्होंने पीएम मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा था।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और जदयू के बागी नेता शरद यादव सहित विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘यदि एक वकील वित्त मंत्री बन सकता है, एक टीवी सेलेब्रिटी मानव संसाधन विकास मंत्री बन सकती है और एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है… फिर मैं इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोल सकता?’

Previous articleपत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड: SIT को मिली बड़ी कामयाबी, हिन्दू युवा सेना से जुड़ा एक शख्स गिरफ्तार
Next articleश्रीदेवी की याद में बेटी जाह्नवी ने लिखा भावुक खत, आपको भी रुला देगी उनकी यह चिट्ठी