अलविदा ‘चांदनी’: BJP सांसद सुब्रमण्यन स्वामी का सनसनीखेज दावा, श्रीदेवी की ‘हत्या’ की जताई आशंका

0

बॉलीवुड की पहली ‘फीमेल सुपरस्टार’ और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की आकस्मिक मौत के मामले में एक नाटकीय मोड़ देते हुए दुबई की सरकार ने कहा कि उनकी मौत होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई। उनका पार्थिव शरीर लाने में और देरी हो सकती है, क्योंकि दुबई पुलिस ने भारतीय दूतावास नवदीप सूरी से कहा है कि अभिनेत्री का शव सुपुर्द करने से पहले एक और ‘मंजूरी’ मिलनी बाकी है।

Photo: Lokmatnews

NDTV के मुताबिक, यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा कि दुबई पुलिस एक और ‘मंजूरी’ मिलने के बाद ही शव सुपुर्द कर सकती है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस तरह की ‘मंजूरी’ की जरूरत है। सूरी ने कहा कि, ‘यह उनकी आंतरिक प्रक्रिया है। हम नहीं जानते।’

दुबई सरकार ने ट्विटर पर लिखा कि पुलिस ने मामला ‘दुबई लोक अभियोजन’ को सौंप दिया है जो इस तरह के मामलों में अपनायी जाने वाली कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगा। दुबई सरकार के मीडिया अधिकारी ने ट्विटर पर कहा कि, “पोस्टमार्टम विश्लेषण होने के बाद दुबई पुलिस मुख्यालय ने आज बताया कि भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत उनके होटल के कमरे में बाथटब में बेहोश होने के बाद डूबने से हुई।”

BJP सांसद का सनसनीखेज दावा

इस बीच श्रीदेवी की मौत पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सनसनीखेज दावा किया है। स्वामी ने श्रीदेवी की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। स्वामी ने कहा कि मामले में अलग-अलग तरह के तथ्य आ रहे हैं ऐसे में ये मान लेना कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है गलत होगा।

स्वामी ने दावा किया है कि होटल के सीसीटीवी की जांच अबतक नहीं हो पाई है और श्रीदेवी कभी शराब नहीं पीती थीं, इसलिए मुझे लगता है कि ये हत्या है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि बाथटब में डूबकर मरना संभव नहीं लगता। स्वामी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र करते हुए कहा है कि अभिनेत्रियों से दाऊद के नाजायज रिश्तों पर भी हमें थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है।

ABP न्यूज के मुताबिक स्वामी ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि, ‘सिनेमा अभिनेत्रियों और दाऊद से जो रिश्ते है, वह नाजायज रिश्ते हैं। हमें उस पर थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा।’’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘इस मामले में प्रॉसिक्यूशन की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि मीडिया में आ रही खबरें लगातार बदल रही हैं। वह कभी भी शराब नहीं पीती थीं तो फिर वह उनके शरीर में कैसे पाया गया? सीसीटीवी का क्या हुआ?’’ स्वामी ने कहा कि, ‘’मीडिया में अचानक से डॉक्टर सामने आए और उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई?’’

हार्ट अटैक से नहीं, होटल के बाथटब में डूबने से हुई मौत

श्रीदेवी की मौत को लेकर सोमवार (26 फरवरी) को नया खुलासा हुआ है। अभिनेत्री की मौत दिल का दौरा पड़ने से नहीं, होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई। दुबई सरकार ने यह जानकारी दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुबई पुलिस ने बताया कि श्रीदेवी (54) बेहोश होकर बाथटब में गिर पड़ीं और डूबने से उनकी मौत हो गई। इससे पहले दुबई स्थित गल्फ न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश मिले हैं। शराब पीने से उनका संतुलन बिगड़ गया था और बाथटब में गिर गईं। बता दें श्रीदेवी का पार्थिव शरीर बाथटब में ही मिला था।

दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के परिजनों और भारतीय दूतावास को फॉरेंसिक रिपोर्ट सौंप दी है। इसके बाद जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए मामले को दुबई लोक अभियोजन कार्यालय भेज दिया गया है। पुलिस रिपोर्ट में अभिनेत्री का पूरा नाम श्रीदेवी बोनी कपूर अयप्पन, पासपोर्ट नंबर, घटना की तारीख और मौत का कारण दर्ज है। बता दें कि श्रीदेवी की शनिवार (24 फरवरी) को देर रात दुबई के एक होटल में मौत हो गई थी। वह एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने पहुंची थीं। पहले खबर आई थी कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने रविवार को कहा था कि उन्हें कोई दिल की बीमारी नहीं थी।

 

 

 

Previous articlePNB महाघोटाले को लेकर BJP सांसद ने PM मोदी पर सका तंज, कहा- ‘भगवान का शुक्र है, उन्होंने चपरासी को बख्श दिया’
Next article…जब लाइव एंकरिंग के दौरान आपस में भिड़े न्यूज एंकर, वीडियो हुआ वायरल