PNB महाघोटाले को लेकर BJP सांसद ने PM मोदी पर सका तंज, कहा- ‘भगवान का शुक्र है, उन्होंने चपरासी को बख्श दिया’

0

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में करीब 11,300 करोड़ रुपये से अधिक के महाघोटाले का खुलासा होने के बाद पूरे देश में भूचाल मचा हुआ है। जहां एक तरफ पीएनबी घोटाले को लेकर विपक्ष बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साध रही है। वहीं, दूसरी ओर पार्टी के अंदर भी उनके खिलाफ आवाज उठ रहीं है।

फाइल फोटो

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में पार्टी लाइन से अलग अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएनबी घोटाले को लेकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि, ‘शुक्र है, उन्होंने चपरासी को बख्श दिया…।’

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि, ‘हमारे विद्वान साथियों ने नेहरू के शासनकाल से लेकर कांग्रेस के कुशासन तक सभी को दोषी ठहराने के बाद कहा कि पीएनबी स्कैम के लिए ऑडिटर ज़िम्मेदार हैं… भगवान का शुक्र है, उन्होंने चपरासी को बख्श दिया…’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘बहसतलब सवाल यह है कि PNB के वास्तविक मालिक होने के नाते पिछले छह सालों में से चार साल तक यह सरकार क्या कर रही थी…?’

इस बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्‍यों लुटा… मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है।’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, ‘क्या हमें कोई जवाब मिलेगा, सर… पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं – ताली कप्तान को, तो गाली भी कप्तान को…।’

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा का इशारा केंद्रीय वित्त मंत्री के उस हालिया बयान की तरफ था, जिसमें PNB घोटाले के लिए ऑडिटिंग व्यवस्था को यह कहकर ज़िम्मेदार ठहराया गया कि ‘या तो सिस्टम ने गड़बड़ियों को नज़रअंदाज़ किया, या लापरवाही से काम किया।’

बता दें कि, इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि, आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपके अनुसार अगर पिछली सरकार में घोटाले हुए थे, तो आपकी सरकार में उन्हें सजा देने की बजाय बाइज्जत बरी क्यों कर दिया गया? उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘हे प्रधान सेवक, हे प्रधान रक्षक! चौकीदारे वतन। जिन लोगों ने दिन दहाड़े घोटाला किया, वो भारत से एक-एक कर भाग गये। वाह जी वाह! बल्ले-बल्ले!’

आगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि, ‘क्या हम देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी को एयरइंडिया एयरलाइन के अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के लिए दोष दे सकते हैं।’

बता दें कि, शत्रुघ्न सिन्हा कई मुद्दों पर पार्टी और पीएम मोदी की आलोचना करते रहें है।

Previous articleIndian TV channels have competition from Pakistan as video of two news anchors fighting goes viral
Next articleअलविदा ‘चांदनी’: BJP सांसद सुब्रमण्यन स्वामी का सनसनीखेज दावा, श्रीदेवी की ‘हत्या’ की जताई आशंका