सोशल मीडिया: ‘अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कांग्रेस को किया फॉलो, क्योंकि वो भी जानते हैं 1 साल बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कांग्रेस के पास ही होगी’

0

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का अचानक कांग्रेस के प्रति बढ़ता प्यार देख राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को फॉलो करना शुरू किया है, जिसके चलते दल में उनकी अचानक जागी दिलचस्पी को लेकर कई तरह की अटकलें लगने लगी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अचानक से बिग बी ट्विटर पर कांग्रेस के कई वरिष्‍ठ नेताओं को फॉलो करने लगे हैं।

File Photo: AP

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के बाद अमिताभ ने इस महीने पी चिदंबरम, कपिल सिब्‍बल, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, अजय माकन, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, सचिन पायलट और सीपी जोशी जैसे कांग्रेस नेताओं को फॉलो करना शुरू कर दिया। अमिताभ ने हाल ही में मनीष तिवारी, शकील अहमद, संजय निरुपम, रणदीप सुरजेवाला, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय झा जैसे कांग्रेस नेताओं को भी ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया है।

एक समय में अमिताभ नेहरू-गांधी परिवार के बेहद करीबी थे और राजीव गांधी के मित्र थे। मौजूदा समय में वह गुजरात के ब्रांड एम्‍बेसडर हैं। ट्विटर पर उनके 33.1 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं और सिर्फ 1,689 लोगों को ही फाॅलो करते हैं। कांग्रेस और कुछ दूसरे विपक्षी नेताओं के प्रति अमिताभ के अचानक प्रेम से पार्टी भी हैरान है। ऐसे में यह सवाल उठना तो लाजिमी है कि आखिर इसके पीछे अमिताभ की मंशा क्‍या है। क्‍यों अचानक से वह कांग्रेस नेताओं से अपनी करीबियां बढ़ाने लगे हैं। एक समय था जब उनके संबंध अच्‍छे थे, लेकिन बाद में दूरियां बना ली थी।

दूसरे विपक्षी नेताओं में जिन्‍हें अमिताभ ने फॉलो करना शुरू किया है, उनमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी बेटी मीसा भारती, जेडीयू के नीतीश कुमार, सीपीआइएम के सीतारमण येचुरी शामिल हैं। वह आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी फॉलो करना शुरू कर दिया है। अमिताभ की फॉलोविंग लिस्‍ट में एनसी के उमर अब्‍दुल्‍ला और एनसीपी के सुप्रिया सुले भी शामिल हैं। वहीं उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के जिन नेताओं को फॉलो करना शुरू किया है, उनमें मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह, कुमार विश्‍वास और आशीष खेतान हैं।

देखिए, कैसे सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे:- 

कांग्रेस के प्रति बिग बी के अचानक बढ़ते ‘प्रेम’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज में अमिताभ बच्चन पर तंज कस रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स अमिताभ के जरिए मोदी सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं। देखिए कुछ मजेदार ट्वीट:-

https://twitter.com/RoflCritic_/status/962228672148144129

https://twitter.com/gaurangindian/status/966558949414789120

Previous articleTwo AAP MLAs sent to 14 days of judicial custody, order on bail plea likely tomorrow
Next articleAmitabh Bachchan follows Congress leaders on Twitter, users wonder if he’s abandoning sinking ship