जीतनराम मांझी का CM नीतीश पर हमला, बोले- ‘मुझे सिर्फ नाम के लिए बनाया था मुख्यमंत्री, काम नहीं किए तो अप्रैल में कर देंगे तख्तापलट’

0

बिहार में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार (18 फरवरी) को जमकर निशाना साधा। मांझी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने उन्हें सिर्फ नाम का मुख्यमंत्री बनाया था। इसके साथ ही नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए मांझी ने दो टूक कहा कि अगर सरकार लोगों के हित में काम नहीं करती है तो अप्रैल में वह तख्तापलट कर देंगे।

Photo: Zee News

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के गया शहर के गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में मांझी ने नीतीश पर निशाना साधा। मांझी ने आरोप लगाया कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन इसके पीछे उनकी कूटनीति थी। जीतन राम मांझी ने कहा कि वह सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री थे, जबकि सारा कार्य नीतीश कुमार करते थे।

मांझी ने कहा कि जब हम लोगों के सामने काम करने लगे तो उन्हें पद से हटा दिया। यही नहीं, मांझी ने कहा कि, ‘जब बाबू वीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में तलवार उठा ली थी तो मेरी उम्र तो अभी 73 वर्ष की ही है। अब हम भी तलवार उठा लेंगे। सरकार सतर्क हो जाए। सिर्फ किसानों और मजदूरों की भलाई की बात करने से कुछ नहीं होगा बल्कि किसानों और मजदूरों को उनका हक देना होगा।’

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को पटना मे लाखों की भीड़ होगी और हम तख्तापलट देंगे। मांझी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि, ‘आने वाले समय में आप अपनी एकता का परिचय दें, तभी यह सरकार हमारी बात सुनेगी।’

Previous articleमोदी सरकार पर भड़के समाजसेवी अन्ना हजारे, बोले- खतरे में है देश का लोकतंत्र
Next articleGujarat civic body results: BJP suffers huge losses, but no significant gains for Congress