शुक्रवार (12 जनवरी) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हमला किया गया है। इस हमले में कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है। फिलहाल, सीएम नीतीश कुमार को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बिहार के बक्सर के नंदन गांव में समीक्षा यात्रा के दौरान यह हमला हुआ है। सीएम नीतीश कुमार को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं, दूसरी ओर बताया जा रहा है कि इस हमले में कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है।
#FLASH Convoy of Bihar Chief Minister Nitish Kumar attacked, pelted with stones during a 'samiksha yatra' in Nandar. CM rescued safely, security persons injured.
— ANI (@ANI) January 12, 2018
न्यूज़ 18 हिंदी की ख़बर के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कुछ लोग सीएम को इलाके की दलित बस्ती को लाने की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर विवाद हो गया और फिर स्थानीय लोगों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई, पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार के काफिले को पत्थरबाजी के दौरान सकुशल बाहर निकाल लिया गया। आज सुबह वह सरकारी विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान बक्सर के नंदर गांव पहुंचे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, नंदर गांव के लोगों का आरोप है कि सात निश्चय कार्यक्रम में कोई काम धरातल पर नहीं हुआ है। इसी को लेकर लोगों का विरोध था।