आमिर खान ने इस रोमांटिक गाने को सुनकर मनाया वैलेंटाइंस डे

0

‘जो जीता वो ही सिकंदर’ फिल्म का गाना ‘पहला नशा’ बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का पसंदीदा रोमांटिक गाना है।आमिर ने वर्ष 1992 में आई फिल्म की यादों के साथ अपने प्रशंसकों को वैलेंटाइंस डे की मुबारकबाद दी।

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘दोस्तों, वैलेंटाइन डे पर अपना गीत ‘पहला नशा’ सुन रहा हूं। आज के लिए सबसे सही गाना। यह मेरा सबसे पसंदीदा गीत है। आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइंस डे। सभी को प्यार।’

उदित नारायण और साधना सरगम द्वारा गाया गया यह गीत 30 साल बाद भी उतना ही लोकप्रिय है। जतिन-ललित ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया था। यह गीत पीढ़ी दर पीढ़ी बेहद लोकप्रिय है और इसे एक सदाबहार प्रेम गीत के रूप में माना जाता है।

मंसूर खान के निर्देशन वाली ‘जो जीता वो ही सिकंदर’ फिल्म में आमिर, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी और पूजा बेदी ने अभिनय किया था।

बता दें कि, हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को फूल, चॉकलेट, और गिफ्ट्स देकर अपने प्यार और रिश्ते का जश्न मनाते हैं।

Previous articleइलाहाबाद: दलित छात्र दिलीप सरोज की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Next articleअब सिर्फ तीन घंटे तक ही कर पाएंगे ताजमहल का दीदार, मकबरे को देखने के लिए खर्च करने होंगे अलग से पैसे