टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का फेक ट्विटर अकाउंट बनाने के आरोप में मुंबई से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। इसी शख्स पर सारा तेंदुलकर का फर्जी ट्विटर अकाउंट बना एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है।
नवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन ने इस मामले में सॉफ्टवेयर इंजीनियर नितिन आत्माराम सिसोदे (39) को अंधेरी के लोकसरिता अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस का कहना है कि करीब 5 महीने पहले नितिन ने गूगल के जरिए सारा का फोटो डाउनलोड किया। इसके बाद नितिन ने सारा के नाम पर ट्विटर अकाउंट बनाया। यही नहीं, 9 अक्टूबर 2017 को इसी फर्जी अकाउंट से एक ट्वीट किया गया, जिसमें शरद पवार के लिए काफी कुछ आपत्तिजनक लिखा गया था।
दरअसल, सचिन की बेटी उन दिनों लंदन में थीं इसी वजह से सचिन के पीए ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। जिस फोन से ये फर्जी अकाउंट बनाया गया था उसके आईएमईआई नंबर के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, यहां सरकारी और बचाव पक्ष-दोनों के बीच लंबी बहस चली। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद नितिन को 9 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस ने सेक्शन 420 के भारतीय दंड संहित की धारा 419, 500 और आईटी ऐक्ट के 66 ए और 66 डी सेक्शन भी लगाए हैं।
बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही सारा तेंदुलकर को धमकी देने और किडनैप करने के मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल से देवकुमार मैती नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी शख्स सारा को बार-बार फोन कर परेशान और अगवा करने की धमकी दे रहा था।
इस धमकी के बाद सचिन के परिवार की तरफ से बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। फिलहाल, सारा पढ़ाई के सिलसिले में पिछले कुछ महीनों से लंदन में हैं।