उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दलित व्यक्ति ने जिलाधिकारी के दफ्तर के सामने धरना दिया और धमकी दी कि अगर प्रशासन उसकी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने में विफल रहता है तो वह इस्लाम धर्म अपना लेगा।
फोटो- न्यूज़ 18 हिंदीन्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार(6 फरवरी) को बताया कि काकड़ा गांव के सुरेश कुमार ने आरोप लगाया था कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने उसकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखा एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा है जिसमें उसने धमकी दी है कि अगर अधिकारी मामला हल करने में असफल रहते हैं तो वह इस्लाम अपना लेगा।
कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार अनुरोध करने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया।