करणी सेना के भारी विरोध और प्रदर्शन के बीच गुरुवार (25 जनवरी) को ‘पद्मावत’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन राजपूत समाज विशेषकर करणी सेना की ओर से फिल्म का हिंसक विरोध प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। हिंसक प्रदर्शनों के बीच मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसके सदस्य ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का प्रदर्शन राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में नहीं करेंगे। फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने गुरुवार को देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। देश के कई शहरों में सिनेमाघरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल की छुट्टी कर दी गई है।
PHOTO: PTIसुप्रीम कोर्ट से संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज करने की हरी झंडी मिलने के बावजूद राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रुप ले लिया है। करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा अहमदाबाद, जयपुर, उदयपुर, मथुरा, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम और मुरैना, मुजफ्फरपुर में प्रदर्शन किया जा रहा है। भोपाल में तो प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी है।
जानिए, लाइव अपटेड्स
हरियाणा के पूर्व BJP मीडिया प्रमुख और करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू को हिरासत में लिया गया।
#Gurugram Suraj Pal Amu taken into preventive detention #Padmaavat (File Pic) pic.twitter.com/vySMTKXI44
— ANI (@ANI) January 25, 2018
प्रदेश में लॉ ऐंड ऑर्डर की स्थिति ठीक है, केवल दो जगहों से मामूली घटनाओं की खबर है। मैं जनता से कानून हाथ में न लेने की अपील करता हूं: राजस्थान के गृह मंत्री
Law&order situation is peaceful across the state. Only 2 minor incidents have been reported in Jalore& Udaipur. If multiplexes ask for protection we'll certainly give it to them.Appeal people to protest peacefully, not take law into their hands: Rajasthan Home Minister #Padmaavat pic.twitter.com/Wrp5NdVovO
— ANI (@ANI) January 25, 2018
दीपिका पादुकोण के नाक-कान काटने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा: फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर गजेंद्र सिंह, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष
Kshatriya community will contribute & give the person a reward of Rs 1 Crore who chops off Deepika Padukone's ears and nose: Gajendra Singh, President Kshatriya Mahasabha (24.1.2018) #Padmaavat pic.twitter.com/OP9R4EmaG1
— ANI UP (@ANINewsUP) January 25, 2018
उत्तराखंड के ऋषिकेश में फिल्म को लेकर एक सिनेमाघर के बाहर पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष
Uttarakhand: Clash between Police & Bajrang Dal workers outside a cinema hall in Rishikesh #Padmaavat pic.twitter.com/69gNzsf04E
— ANI (@ANI) January 25, 2018
फिल्म को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘यह और कुछ नहीं बल्कि बीजेपी के द्वारा की जा रही ‘पकोड़ा’ राजनीति है। प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी ने इन विरोध करने वाले लोगों के सामने सरेंडर कर दिया है। उनका 56 इंच का सीना केवल मुसलमानों के लिए है।’
This is nothing but 'pakoda' politics practiced by BJP. Prime Minister & his party have meekly surrendered before these people who are protesting. He has 56 inch chest only for Muslims: Asaduddin Owaisi, AIMIM #Padmaavat pic.twitter.com/37Chkd5pg3
— ANI (@ANI) January 25, 2018
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सिनेमाघर के बाहर फिल्म पद्मावत के विरोध में व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
Man tries to self immolate outside a cinema hall in Varanasi, detained by Police. #Padmaavat pic.twitter.com/lIGVaaozct
— ANI UP (@ANINewsUP) January 25, 2018
यूपी की राजधानी लखनऊ के नॉवल्टी सिनेमा के बाहर करणी सेना के सदस्यों ने किया फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, लोगों को गुलाब के फूल देकर की पद्मावत न देखने की अपील। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘अगर किसी ने पहले से टिकट खरीद लिया है तो हम उसके नुकसान की भरपाई भी करेंगे।’
Karni Sena members protest at Lucknow's Novelty cinema, present roses to people and appeal to them to not watch the film. A protester says 'we will also compensate money of the tickets in case people have already bought' #Padmaavat pic.twitter.com/uezpold0lG
— ANI UP (@ANINewsUP) January 25, 2018
गुरुग्राम में बुधवार (24 जनवरी) को स्कूल बस पर हमला करने वाले 18 आरोपी गिरफ्तार।
दिल्ली हाईकोर्ट में ‘पद्मावत’ के खिलाफ याचिका, कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट जाने को कहा।
चार राज्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अदालत की अवमानना का केस दाखिल, सोमवार को होगी सुनवाई।
राजस्थान के उदयपुर में पद्मावत का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में की तोड़फोड़।
Rajasthan: Shops vandalized in Udaipur during protest against #Padmaavat pic.twitter.com/tJfgusGh5b
— ANI (@ANI) January 25, 2018
बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हवा में लहराईं तलवारें।
Protesters brandish swords, burn tires in protest against #Padmaavat in Muzaffarpur #Bihar pic.twitter.com/y2Id7YfDxp
— ANI (@ANI) January 25, 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (25 जनवरी) को एक कार्यक्रम में कहा कि गुरुग्राम में स्कूली बच्चों की बस पर पथराव का वीडियो देखने के बाद वह पूरी रात सो नहीं सके। उन्होंने कहा कि ”मैं देश में ऐसी हिंसा नहीं देख सकता।” केजरीवाल ने मांग की कि ऐसा करने वालों को ‘राक्षसों से ज्यादा कठोर सजा मिले।’
पूर्व सेना प्रमुख और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को तोड़फोड़ की इजाजत नहीं देती तो जो विरोध कर रहे हैं उनके साथ बैठकर इसे सुलझाया जाए।
Abhivyakti ki swatantrta itihaas ko todphod karne ki ijazat nahi deti, toh jo viroh kar rahe hain unke saath baith ke isko suljhaya jaye,jab cheezen sehmati se nahi hoti hain toh phir usme gadbad hoti hai: VK Singh,Union Minister #Padmaavat pic.twitter.com/gfzgtaQbwE
— ANI (@ANI) January 25, 2018
पद्मावत फिल्म पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसी धर्म या जाति की भावनाओं को आहत करने वाली फिल्मों को नहीं बनाया जाना चाहिए।
Films which hurt sentiments of any religion or caste should not be made: Digvijaya Singh on #Padmaavat pic.twitter.com/NdhEXMVKxQ
— ANI (@ANI) January 25, 2018
राजस्थान: जयपुर में फिल्म के खिलाफ करणी सेना का विरोध-प्रदर्शन।
Karni Sena stage protest against #Padmaavat in Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/99U9JG7tEl
— ANI (@ANI) January 25, 2018
भोपाल में पद्मावत के विरोध में कार में आग लगाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
Protesters set fire to a car during a protest against #Padmavaat in Bhopal yesterday, Police say 2 people have been taken into custody. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/d0Iek2fvbY
— ANI (@ANI) January 25, 2018
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
इस बीच सुप्रीम कोर्ट में दो याचिका दाखिल की गई है। पहली याचिका चार राज्यों के खिलाफ अदालत की अवमानना की याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता का दावा है कि चार राज्य कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे। जिस वजह से पद्मावत रिलीज नहीं हो पाई।
साथ में करणी सेना के 3 नेताओं के खिलाफ भी याचिका दी गई है। याचिकाकर्ता विनीत ढांडा ने फिल्म के विरोध में हो रही हिंसा को लेकर श्री राजपूत करणी सेना के तीन नेताओं, सूरजपाल अम्मू, कर्ण सिंह और लोकेंद्र सिंह कालवी के खिलाफ अदालत के आदेशों की अवमानना की याचिका दायर की है। इन दोनों याचिकाओं पर सोमवार (29 जनवरी) को सुनवाई होगी।
जयपुर और गुरुग्राम में बसों में लगाई आग
हरियाणा के गुरुग्राम में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने एक बस में आग लगा दी और राजमार्ग पर यातायात बाधित किया। इधर, लखनऊ में गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। जयपुर में कथित तौर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राज्य परिवहन की दो बसों को क्षतिग्रस्त किया और शहर के कलवर इलाके में एक मार्ग को अवरुद्ध किया। गुजरात के अहमदाबाद में भी 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।प्रदर्शनकारियों ने शहर में तीन मल्टीप्लेक्स के बाहर खड़े 30 स्कूटरों और बाइक को आग लगा दी थी।
बच्चों से भरी बस पर पथराव
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के भोंडसी क्षेत्र में बुधवार (24 जनवरी) को करणी सेना के कथित कार्यकर्ताओं ने एक स्कूल बस पर हमला कर दिया। उपद्रवियों द्वारा जीडी गोयनका की स्कूल बस में उस समय तोड़फोड़ और पथराव किया गया जब उसमें बच्चे भी मौजूद थे। इस दौरान सहमे बच्चों ने सीट के पीछे छिपकर खुद को बचाया। बस के अंदर बैठे बच्चों को देखकर भी उपद्रवियों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने बस में आग लगाने की भी कोशिश की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का विरोध कर रहे करणी सेना के कथित कार्यकर्ताओं के पास ‘पेट्रोल बम’ भी थे। इस हमले में स्कूल की बस के शीशे तोड़ टूट गए। प्रदर्शनकारियों ने जब स्कूल बस को रोका और उस पर हमला किया तो बस में सवार टीचर ने सभी बच्चों को फर्श पर लेट जाने को कहा। इस हमले से बच्चे डर गए और वहां चीख पुकार मच गई।
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्कूली बच्चों की बस पर किए गए हमले का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिये कोई भी कारण बड़ा नहीं हो सकता। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि, ‘बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिये कोई भी कारण बड़ा नहीं हो सकता। घृणा और हिंसा कमजोरों का हथियार होता है। भाजपा घृणा और हिंसा का उपयोग कर देश में आग लगा रही है।’
There will never be a cause big enough to justify violence against children. Violence and hatred are the weapons of the weak. The BJP's use of hatred and violence is setting our entire country on fire.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 24, 2018
प्रकाश राज और फरहान अख्तर ने भी की निंदा
राहुल गांधी के अलावा अभिनेता प्रकाश राज और फरहान अख्तर ने भी स्कूल बस में हुए हमले की घोर निंदा की है। प्रकाश राज ने ट्वीट कर लिखा, मेरे देश के बच्चे डर के माहौल में जी रहे हैं। क्योंकि करणी सेना ने स्कूल बस पर हमला किया है। जनता द्वारा चुनी गई सरकार का ध्यान कहीं और है, वहीं विरोधी पार्टी डिप्लोमेटिकली रिएक्ट कर रही है। क्या हम सभी के बच्चों की सुरक्षा के लिए शर्मिंदा नहीं हैं? सब कुछ बस वोट बैंक के लिए।
Children of my country shiver with fear and cry….as karni Sena attacks a school bus….The elected Government looks the other way..The opposition party diplomatically reacts…aren’t u all ashamed to trade our children’s safety ..for ur vote bank politics..#justasking
— Prakash Raj (@prakashraaj) January 24, 2018
वहीं, फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा कि स्कूल बस पर हमला एक आंदोलन नहीं है। यह आतंकवाद है और जिन लोगों ने यह किया वे आतंकवादी हैं।
Attacking a school bus is not an agitation. It is terrorism. The people who did it are terrorists. Please refer to them as such.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) January 25, 2018
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, ‘गुड़गांव में बच्चों के साथ गुंडों ने जो किया, उससे एक भारतीय होने के नाते मेरा सिर शर्म से झुक गया। गवर्नेंस कहां है? या फिर सुरक्षित वोटबैंक की ख़ातिर क्या ये मायने ही नहीं रखता?
Hang my head in shame as an Indian at what the goons have done to the kids in GURUGRAM. Where is governance? Or it does not matter as long as our vote bank is safe.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) January 24, 2018
चार राज्यों में नहीं दिखाई जाएगी ‘पद्मावत’
‘पद्मावत’ की रिलीज के खिलाफ बढ़ते हिंसक प्रदर्शनों के बीच मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बुधवार (24 जनवरी) को कहा कि उसके सदस्य एतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का प्रदर्शन राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में नहीं करेंगे।
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजपूत संगठनों और अन्य तत्वों द्वारा इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मॉल में तोड़फोड़ किये जाने, वाहनों को जलाये जाने और फिल्म की रिलीज को रोकने की कोशिश के तहत थियेटर मालिकों और आम लोगों को खुली चेतावनी दिए जाने के बाद संघ ने यह निर्णय किया।
यह संघ भारत के 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्सों के मालिकों का प्रतिनिधित्व करता है। संघ के अध्यक्ष दीपक अशर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि, ‘‘हमने चार राज्यों-राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किया है, क्योंकि स्थानीय प्रशासन ने हमसे कहा है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति अनुकूल नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में फिल्म रिलीज होगी, वहां सिनेमा हॉल के बाहर पुलिस के अलावा निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये जाएंगे। बता दें कि संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ मेवाड़ के महाराजा रतन सिंह और सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के बीच की लड़ाई पर आधारित पीरियड फिल्म है।