VIDEO: लाइव शो के दौरान सिंगर अरिजीत सिंह ने दी गाली, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

0

अपने रोमांटिक गानों और बॉलिवुड की नंबर 1 आवाज़ के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं।

फाइल फोटो- सिंगर अरिजीत सिंह

दरअसल, अरिजीत सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में अरिजीत सिंह एक लाइव शो के दौरान गुस्से में ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल करते दिखे, जिसे सुनकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में अरिजीत सिंह ‘रॉकस्टार’ फिल्म का गाना ‘नादान परिंदे’ गा रहे हैं, उनका माइक ठीक से फिक्स न होने के कारण हिलने लगता है।

माइक के सही से ना लगे होने की वजह से वह गाते हुए अचानक से गुस्सा करते हैं और माइक को सही से लगाने के लिए चिल्ला कर अंग्रेजी में बोलते हैं ‘Somebody f***ing fix this mic’ इसके बाद उनका क्रू स्टेज पर आकर उनके माइक को ठीक करता है।

आप भी देखिए यह वीडियो :

हालांकि, अरिजीत सिंह का यह वीडियो किसी पुराने कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है, लेकिन यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही ट्विटर यूजर्स उनके इस रवयै के लिए उन्हें आड़े हाथ ले रहें है।

देखिए कुछ ऐसे की ट्वीट्स

https://twitter.com/hn_vijy/status/953696122651992065?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fnews-gossip%2Fsomebody-fing-fix-this-mic-says-an-angry-arijit-singh-at-a-concert-making-twitter-go-nuts-over-it%2F

 

Previous articleजम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत, 5 घायल
Next article‘पद्मावत’ विवाद: ‘अपने गांव में कब्र खुदवा ली है, संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण को जिंदा दफनाएंगे’