आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने जिम्बाब्वे को 154 रनों पर किया ऑलआउट, अनुकूल रॉय ने 20 रन देकर झटके 4 विकेट

0

अनुकूल रॉय की गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुक्रवार(19 जनवरी) को जिम्बाब्वे को 48.1 ओवर में 154 रनों पर ढेर कर दिया।

photo- @cricketworldcup

अनुकूल रॉय ने 20 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट और रियान पराग, शिवम मावी ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया।

वहीं, जिम्बाब्वे की तरफ से मिल्टन शंबा ने सबसे ज्यादा (36) रन बनाए। जबकि कप्तान लियाम निकोलस ने 31 और वेस्ली माधवीरा ने 30 रन की पारी खेली।

बता दें कि, जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और भारत के सामने जीत के लिए 155 रनों की चुनौती रखी। जिम्बाब्वे की टीम 48.1 ओवर में 154 रनों पर सिमट गई।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसे पहला झटका 7 रन के टीम स्कोर पर शिवम मावी ने ग्रेगरी डॉलर (4) को बोल्ड करके दिया। 36 रन के टीम स्कोर पर डिओन मिर्स (10) अर्शदीप की बॉल पर कैप्टप पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट हुए।

दूसरे ओपनर विस्ले माधावेरे ने एक छोर संभाले रखा और 54 गेंदों में 3 चौके की मदद से 30 रन बनाए। उन्हें रियान पराग ने बोल्ड किया। मिल्टन शुब्बा ने 59 बॉल में 1 छक्का की मदद से 36 रन बनाते हुए जिम्बाब्वे का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया।

110 रन के टीम स्कोर पर अनुकूल रॉय ने उन्हें आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी। इसी ओवर में अनुकूल ने नए बल्लेबाज रॉबर्ट चेमेन्या (0) को भी चलता किया। अनुकूल ने अपने खाते का तीसरा विकेट लियाम निकोलस (31) के रूप में लिया। लियाम ने 45 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाया।

Previous articleबॉलीवुड सितारों के साथ इजराइली PM नेतन्याहू की सेल्फी सोशल मीडिया को नहीं आई रास, लोगों ने की आलोचना
Next articleHaryanvi folk singer Mamta Sharma from Khattar’s village found murdered