सेंसेक्स ने रचा इतिहास, 300 अंक बढ़कर पहली बार 35,000 के पार

0

बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक बुधवार (17 जनवरी) को 310 अंक उछलकर पहली बार 35,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ। वहीं चौतरफा लिवाली से एनएसई निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 310.77 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,081.82 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 15 जनवरी को यह 34,843.51 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था।

(REUTERS)

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक कारोबार के दौरान यह ऊपर में 35,118.61 अंक तक चला गया था।
सेंसेक्स 17 कारोबारी सत्रों में 34,000 से 35,000 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स 26 दिसंबर को 34,000 अंक पर पहुंचा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.10 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,788.55 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 15 जनवरी को यह 10,782.65 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा था। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 10,803 अंक तक चला गया था।

कारोबारियों के अनुसार सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त कर्ज की जरूरत को 50,000 करोड़ रुपये से कम कर 20,000 करोड़ रुपये कर दिया है। इससे धारणा को बल मिला। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 693.17 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 246.38 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Previous articleकर्नाटक: बच्‍ची से बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद रेप की कोशिश करते पकड़ा गया था BJP नेता, ट्विटर पर पार्टी हुई ट्रोल
Next articleRamdev loses cool when asked about lavish lifestyle and tax evasion