तुर्की में रनवे पर फिसला विमान, तस्वीरों में देखिए कैसे काला सागर में जाने से बाल-बाल बचे यात्री

0

तुर्की में उस वक्त एक विमान में सवार यात्री बाल-बाल बच गए जब रनवे पर एक विमान काला सागर में गिरते-गिरते बच गया। तुर्की मीडिया ने रविवार (14 जनवरी) को बताया कि पेगासस एयरलाइंस का विमान तुर्की के तटीय एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गया।गनीमत ये रही कि विमान समुद्र में गिरते-गिरते बचा। इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। ये घटना शनिवार शाम उत्तर-पूर्वी तुर्की के ट्रेब्जोन एयरपोर्ट पर हुई। साइट से ली गई तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्लने का आखिरी हिस्सा बिल्कुल समुद्र के पानी वाले हिस्सा तक जा पहुंचा था।

पेगासस एयरलाइंस ने एक बयान में बताया कि बोइंग 737-800 एयरक्राफ्ट अंकारा से ट्रेब्जोन जा रहा था। लेकिन, इसके लैंड करते ही रनवे पर फिसलने की घटना सामने आयी। हालांकि, इसमें सवार सभी 162 यात्री 2 पायलट और चार कैबिन क्रू सुरक्षित हैं।

Previous articleअल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने वसीम रिजवी को दिया जवाब, बोले- ‘आतंकवादी नहीं, IAS अधिकारी पैदा करते हैं मदरसे’
Next articleControversy after Congress releases ‘Hugplomacy’ video ahead of PM Modi’s meeting with Benjamin Netanyahu